scriptICC Awards : कोहली ने लगाई अवार्ड की हैट्रिक, पंत को मिला इमर्जिंग प्लेयर का अवार्ड | ICC players award 2019, virat kohli got 3 awards | Patrika News
क्रिकेट

ICC Awards : कोहली ने लगाई अवार्ड की हैट्रिक, पंत को मिला इमर्जिंग प्लेयर का अवार्ड

कोहली ने साल 2018 में टेस्ट क्रिकेट में कोहली ने 55.08 की औसत से 1322 रन बनाए। वहीं कोहली ने आइसीसी मैन्स वनडे क्रिकटर ऑफ द इयर का अवॉर्ड लगातार दूसरी बार जीता है। उन्हें साल 2018 में 133.55 की औसत से 1202 रन बनाए। इतना ही नहीं साल 2018 में ही विराट कोहली वनडे क्रिकेट में सबसे तेज़ 10 हज़ार रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बने।

नई दिल्लीJan 22, 2019 / 01:28 pm

Siddharth Rai

icc awards

ICC Awards : कोहली ने लगाई अवार्ड की हैट्रिक, पंत को मिला इमर्जिंग प्लेयर का अवार्ड

नई दिल्ली। आइसीसी अवॉर्ड्स 2018 में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने एक बार फिर से अपने नाम का डंका बजाया है। कोहली ने तीन-तीन अवॉर्ड जीतते हुए अवॉर्ड्स की हैट्रिक लगा दी है। वहीं ऋषब पंत इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर चुने गए। कोहली ने साल 2018 में टेस्ट क्रिकेट में कोहली ने 55.08 की औसत से 1322 रन बनाए। वहीं कोहली ने आइसीसी मैन्स वनडे क्रिकटर ऑफ द इयर का अवॉर्ड लगातार दूसरी बार जीता है। उन्हें साल 2018 में 133.55 की औसत से 1202 रन बनाए। इतना ही नहीं साल 2018 में ही विराट कोहली वनडे क्रिकेट में सबसे तेज़ 10 हज़ार रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बने।

https://twitter.com/imVkohli?ref_src=twsrc%5Etfw
आईसीसी अवॉर्ड्स 2018 :-

विराट कोहली को आईसीसी मेंस टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर, आईसीसी मेंस वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर और सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द इयर चुना गया।
आईसीसी मेंस टी20 परफॉर्मेंस ऑफ द ईयर एरन फिंच की 172 रनों की पारी के लिए चुना गया। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान फिंच ने जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे में ये पारी खेली थी।

आईसीसी मूमेंट ऑफ द ईयर चुना गया है भारत की अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली जीत को। भारत ने चौथी बार अंडर-19 वर्ल्ड कप अपने नाम किया।
आईसीसी स्पिरिट ऑफ क्रिकेट अवॉर्ड न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन के नाम हुआ। विलियमसन ने मैदान पर अपने व्यवहार से सबका दिल जीता है।

ऋषभ पंत को आईसीसी इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर चुना गया। पंत ने 2018 में इंग्लैंड में टेस्ट सेंचुरी ठोकी थी, इंग्लैंड में सेंचुरी ठोकने वाले पंत भारत के पहले विकेटकीपर बल्लेबाज बने थे।
स्कॉटलैंड के कैलम मैक्लियॉड को आईसीसी असोसिएट क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया है। उनकी दो सेंचुरी के दम पर स्कॉटलैंड ने अफगानिस्तान को हराया था।

डेविड शेफर्ड ट्रॉफी (आईसीसी अंपायर ऑफ द ईयर) श्रीलंका के कुमार धर्मसेना को ये अवॉर्ड मिला है। 2012 के बाद ये दूसरा मौका है जब धर्मसेना को ये अवॉर्ड मिला है।
आईसीसी मेंस टेस्ट टीम ऑफ द ईयर 2018: टॉम लाथम (न्यूजीलैंड), दिमुथ करुणारत्ने (श्रीलंका), केन विलियमसन (न्यूजीलैंड), विराट कोहली (भारत, कप्तान), हेनरी निकोल्स (न्यूजीलैंड), ऋषभ पंत (भारत), जेसन होल्डर (वेस्टइंडीज), कगीसो रबाडा (दक्षिण अफ्रीका), नाथन लायन (ऑस्ट्रेलिया), जसप्रीत बुमराह (भारत), मोहम्मद अब्बास (पाकिस्तान)
आईसीसी मेंस वनडे टीम ऑफ द ईयर 2018: रोहित शर्मा (भारत), जॉनी बेयरेस्टो (इंग्लैंड), विराट कोहली (कप्तान, भारत), जो रूट (इंग्लैंड), रोस टेलर (न्यूजीलैंड), बेन स्टोक्स (इंग्लैंड), जोस बटलर (इंग्लैंड), मुस्तफिजुर रहमान (बांग्लादेश), राशिद खान (अफगानिस्तान), कुलदीप यादव (भारत), जसप्रीत बुमराह (भारत)

Home / Sports / Cricket News / ICC Awards : कोहली ने लगाई अवार्ड की हैट्रिक, पंत को मिला इमर्जिंग प्लेयर का अवार्ड

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो