क्रिकेट

एशेज सीरीज को लेकर सौरव गांगुली का महत्वपूर्ण बयान

एशेज सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम।

Aug 19, 2019 / 01:32 pm

Manoj Sharma Sports

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम ( Indian Cricket Team ) के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ( Sourav Ganguly ) एशेज सीरीज में खेली जा रही क्रिकेट से काफी ज्यादा प्रभावित हैं।

गांगुली ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच खेली जा रही एशेज ने टेस्ट क्रिकेट को जिंदा रखा है।

बर्मिंघम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल की थी तो लॉर्ड्स के मैदान पर खेला गया दूसरा टेस्ट मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ था।

धमकी के बाद बढ़ाई गई भारतीय क्रिकेट टीम की सुरक्षा, गृह मंत्रालय और ICC तक पहुंचा मामला

खेल के दो सबसे पुराने प्रतिद्वंद्वियों के बीच खेली जा रही एशेज सीरीज में क्रिकेट के स्तर को देखकर सौरव गांगुली काफी खुश हैं। उनका कहना है कि अब बाकी टीमों को भी अपना स्तर ऊपर उठाना चाहिए।

गांगुली ने ट्वीट किया, “एशेज सीरीज ने टेस्ट क्रिकेट को जिंदा रखा है.. अब बाकी देशों को अपना स्तर उठाना चाहिए।”

एशेज सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच दोनों टीमों के बीच गुरुवार को हेडिंग्ले के मैदान पर खेला जाएगा।

सोशल मीडिया पर इस भारतीय क्रिकेटर के हैं सबसे ज्यादा फॉलोअर्स

Home / Sports / Cricket News / एशेज सीरीज को लेकर सौरव गांगुली का महत्वपूर्ण बयान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.