scriptIND vs BAN 2nd Test: विराट के लिए दादा जुटा रहे हैं भीड़, 3 दिन में बिक गए 65 हजार टिकट | IND vs BAN 2nd Test more then 65 thousand ticket sold in Eden Gardens | Patrika News
क्रिकेट

IND vs BAN 2nd Test: विराट के लिए दादा जुटा रहे हैं भीड़, 3 दिन में बिक गए 65 हजार टिकट

– भारत और बांग्लादेश के बीच ये मैच ऐतिहासिक होगा।
– इस मैच के लिए बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना भी स्टेडियम में मौजूद रहेंगी।

नई दिल्लीNov 19, 2019 / 08:42 am

Kapil Tiwari

eden_gardens.jpeg

कोलकाता। भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच 22 नवंबर से कोलकाता के ईडन गार्डन्स में शुरू होगा। भारत में होने वाले पहले डे-नाइट टेस्ट मैच को हर हाल में ऐतिहासिक बनाने की कोशिश की जा रही है। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली इस मैच को यादगार बनाने के लिए जोरशोर से तैयारियां कर रहे हैं। आपको बता दें कि गांगुली बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के भी प्रमुख हैं। इस बीच गांगुली ने ये जानकारी दी है कि इस मैच को देखने के लिए स्टेडियम में भारी मात्रा में दर्शक पहुंचेंगे और इसकी वजह है कि पहले तीन दिन के अंदर इस मैच के करीब 65 हजार टिकट बिक चुके हैं।

विराट के लिए दादा जुटा रहे हैं भीड़

रविवार को सौरव गांगुली ने ईडन गार्डन्स में आधिकारिक गुलाबी गेंद टेस्ट मैच के शुभंकर पिंकू-टिंकू का अनावरण करते हुए कहा, ‘विराट कोहली (Virat Kohli)एक महान खिलाड़ी है और उसे दर्शकों से भरे स्टेडियम में खेलना चाहिए, जब वह पहले दिन बैटिंग के लिए बाहर निकलेगा तो दर्शकों की भीड़ देखकर खुश होगा। आप ईडन के माहौल को पसंद करेंगे इसलिए यहां आकर देखें।’

ganguly.jpeg

दक्षिण अफ्रीका खिलाफ मैच में नहीं पहुंचे थे ज्यादा दर्शक

गांगुली ने कहा कि डे-नाइट टेस्ट मैच वाकई बहुत चुनौतीपूर्ण होगा। आपको बता दें कि भारत के साथ-साथ बांग्लादेश की टीम भी पहली बार डे-नाइट टेस्ट मैच खेलेगी। बांग्लादेश से पहले जब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज का एक मैच ईडन गार्डन्स में खेला गया था तो उस वक्त दर्शकों की संख्या काफी कम थी, इसी को ध्यान में रखते हुए दर्शकों की संख्या को बढ़ाए जाने पर ज्यादा जोर दिया जा रहा है।

बीसीसीआई प्रमुख ने कहा, ‘आगे बढ़ने का यही तरीका है, टेस्ट क्रिकेट को कायाकल्प की जरूरत है। यह दुनिया भर में हो रहा है, कहीं से इसे शुरू करना ही था। भारत क्रिकेट के मामले में सबसे बड़ा देश है। मुझे लगता है कि यह बदलाव जरूरी है।’

Home / Sports / Cricket News / IND vs BAN 2nd Test: विराट के लिए दादा जुटा रहे हैं भीड़, 3 दिन में बिक गए 65 हजार टिकट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो