scriptIND vs ENG 2nd Test Day 2: टीम इंडिया को पंत और अक्षर पटेल से बड़ी पारी की उम्मीद | IND vs ENG 2nd Test, Day 2: Pant, Axar target 350 to put India on top | Patrika News
क्रिकेट

IND vs ENG 2nd Test Day 2: टीम इंडिया को पंत और अक्षर पटेल से बड़ी पारी की उम्मीद

-भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल शुरू हो चुका है।-पहले दिन रोहित शर्मा का जलवा देखने को मिला। उन्होंने शानदार 161 रन की पारी खेली और टीम इंडिया को मुश्किल से उभारा।-दूसरे दिन क्रिकेट प्रेमियों को ऋषभ पंत और अक्षर पटेल से काफी उम्मीदें हैं।

नई दिल्लीFeb 14, 2021 / 08:53 am

भूप सिंह

rishabh_pant_1.png

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट चेन्नई (Chennai) एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहले दिन 6 विकेट के नुकसान पर 300 रन बना लिए हैं। क्रिकेट जगत में ‘हिटमैन’ के नाम से मशहूर रोहित शर्मा ने शानदार 161 रनों की पारी खेलकर टीम इंडिया को संकट से उभारा।

पहले दिन का खेल (300/6)
भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच दूसरे टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 6 विकेट खोकर 300 रन बनाए। ऋषभ पंत 33 और अक्षर पटेल 5 रन बनाकर नॉट आउट रहे।

टीम इंडिया ने जीता टॉस
चार मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने मारी थी बाजी
चेपक के मैदान पर हुए पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने टीम इंडिया को 227 रनों से करारी शिकस्त दी। जीत के साथ ही मेहमान टीम ने 4 मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली थी।

प्लेइंग XI:

भारत: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, ईशांत शर्मा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज।

ऑस्ट्रेलिया: रोरी बर्न्स, डॉम सिब्ले, डेनियल लॉरेंस, जो रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स, ओली पोप, बेन फोक्स (विकेटकीपर), मोईन अली, ओली स्टोन, जैक लीच, स्टुअर्ट ब्रॉड।

Home / Sports / Cricket News / IND vs ENG 2nd Test Day 2: टीम इंडिया को पंत और अक्षर पटेल से बड़ी पारी की उम्मीद

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो