क्रिकेट

IND vs ENG 3rd Test: ओली रॉबिन्सन ने 5 विकेट चटकाकर टीम इंडिया को किया गेम से बाहर

IND vs ENG 3rd Test: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन ने भारत को 5 झटके देकर कमर तोड़ दी। इसके साथ ही टीम इंडिया तीसरे टेस्ट गंवा बैठी।

Aug 28, 2021 / 06:40 pm

भूप सिंह

IND vs ENG 3rd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन ने टीम इंडिया की कमर तोड़कर रख दी। दरअसल, 6 फीट 5 इंच हाईट के तेज गेंदबाज रॉबिन्सन ने पहली पारी में अजिंक्य रहाणे और ऋषभ पंत को आउट किया था तो दूसरी पारी में 5 विकेट चटकार भारतीय टीम को बैकफुट पर धकेल दिया। इसमें रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, ऋषभ पंत और इशांत शर्मा के महत्वपूर्ण विकेट चटकाए। कुल मिलाकर ओली रॉबिन्सन ने तीसरे टेस्ट में 7 विकेट चटकाए।

तीसरे टेस्ट में रॉबिन्सन का बॉलिंग ग्राफ
IND vs ENG 3rd Test: तीसरे टेस्ट मैच में ओली रॉबिन्सन ने कुल 26 ओवर फेंके। इसमें उन्होंने 6 ओवर मेडन फेंके और 2.50 की इकॉनोमी रन रेट से 65 रन देकर टीम इंडिया के 5 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए।

यह खबर भी पढ़ें:—ind vs eng 3rd test : 278 रन पर सिमटी टीम इंडिया, इंग्लैंड ने तीसरा टेस्ट मैच 76 रनों से जीता

क्रैग ओवरटन ने भारत को दिए 3 झटके
IND vs ENG 3rd Test: इंग्लिश गेंदबाज क्रैग ओवरटन ने तीसरे टेस्ट में इनफॉर्म केएल राहुल को 8 रन के निजी स्कोर पर, रवींद्र जडेजा को 30 रन के निजी स्कोर और मोहम्मद सिराज को 0 रन आउट कर भारत को तीन बड़े झटके दिए।

एंडरसन और मोईन अली के खाते में गया 1-1 विकेट
IND vs ENG 3rd Test: इंग्लैंड के मुख्य तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने पहली पारी में 3 विकेट चटकाए थे। लेकिन दूसरी पारी में उनके हाथ एक सफलता ही लगी। इसके अलावा मोईन अली भी एक विकेट ही ले पाए।

यह खबर भी पढ़ें:—IND vs ENG 3rd Test, Day 3: लीड्स में शुरुआती घंटों में छाए रहेंगे बादल, जानिए पूरे दिन के मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट

टीमें
भारत:-रोहित शर्मा, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

इंग्लैंड-रोरी बर्न्स, हसीब हमीद, डेविड मलान, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर, मोईन अली, सैम कुरैन, क्रेग ओवरटन, ओली रॉबिन्सन, जेम्स एंडरसन।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs ENG 3rd Test: ओली रॉबिन्सन ने 5 विकेट चटकाकर टीम इंडिया को किया गेम से बाहर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.