scriptIND vs IRE: हार्दिक की जोरदार गेंदबाजी के बाद रोहित की कप्तानी पारी, भारत ने आयरलैंड को आठ विकेट से हराया | Patrika News
क्रिकेट

IND vs IRE: हार्दिक की जोरदार गेंदबाजी के बाद रोहित की कप्तानी पारी, भारत ने आयरलैंड को आठ विकेट से हराया

पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड की टीम 16 ओवर में 96 रन पर सिमट गई। जवाब में भारत ने इस मामूली स्कोर को दो विकेट खोकर 12.3 ओवर में हासिल कर लिया। भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाया।

नई दिल्लीJun 05, 2024 / 10:51 pm

Siddharth Rai

India vs Ireland, T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 8वां मुक़ाबला भारत और आयरलैंड के बीच खेला गया। न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में गए इस मैच में भारत ने पहले गेंद से और फिर बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते हुए आयरलैंड को 7.3 ओवर रहते आठ विकेट से हरा दिया।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड की टीम 16 ओवर में 96 रन पर सिमट गई। जवाब में भारत ने इस मामूली स्कोर को दो विकेट खोकर 12.3 ओवर में हासिल कर लिया। भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाया। रोहित ने 37 गेंद पर 52 रनों की नाबाद पारी खेली। इस दौरान उन्होंने चार चौके और तीन छक्के लगाए। उनके अलावा विकेट कीपर ऋषभ पंत ने 26 गेंद पर तीन चौके और दो छक्के की मदद से नाबाद 36 रन बनाए।

हाथ में गेंद लगने की वजह से रोहित अर्धशतक पूरा करने के बाद रिटायर हर्ट हो गए। रोहित के रिटायर होने के बाद सूर्यकुमार यदाव क्रीज़ पर आए और उन्होंने चार गेंद पर मात्र दो रन बनाए। छक्का मार कर मैच खत्म करने की कोशिश में सूर्यकुमार बेन व्हाइट की गेंद पर जॉर्ज डॉकरेल को कैच दे बैठे।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को पहला झटका विराट कोहली के रूप में लगा। तीसरे ओवर में 22 के स्कोर पर कोहली को मार्क अडायर ने बेंजामिन व्हाइट के हाथों थर्ड मेन पर कैच आउट कराया। विराट एक रन बना सके। रोहित और विराट करीब दो साल बाद टी20 में ओपनिंग करने उतरे थे। हालांकि, यह रणनीति पहले मैच में फ्लॉप साबित हुई। आयरलैंड के लिए मार्क अडायर और बेन व्हाइट ने एक – एक विकेट चटकाए।

इससे पहले आयरलैंड की शुरुआत खराब रही थी। पारी के तीसरे ओवर में अर्शदीप सिंह ने कप्तान पॉल स्टर्लिंग और एंड्रयू बालबिर्नी को पवेलियन भेजा। स्टर्लिंग दो और बालबिर्नी पांच रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद हार्दिक पांड्या का कहर देखने को मिला। उन्होंने लोर्कन टकर (10), कर्टिस कैंफर (12) और मार्क अडायर (3) को आउट किया।

वहीं, जसप्रीत बुमराह ने हैरी टेक्टर (4) और जोशुआ लिटिल (14) को पवेलियन भेजा। सिराज ने जॉर्ज डॉकरेल (3) और अक्षर पटेल ने बैरी मैक्कार्थी (0) को पवेलियन भेजा। डेलानी आखिरी विकेट के रूप में नो बॉल पर फ्री हिट पर रन आउट हुए। भारत की ओर से हार्दिक ने तीन विकेट लिए। वहीं, अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह को दो-दो विकेट मिला। मोहम्मद सिराज और अक्षर को एक-एक विकेट मिला।

Hindi News/ Sports / Cricket News / IND vs IRE: हार्दिक की जोरदार गेंदबाजी के बाद रोहित की कप्तानी पारी, भारत ने आयरलैंड को आठ विकेट से हराया

ट्रेंडिंग वीडियो