scriptInd vs Nz: पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड 296 के स्कोर पर सिमटी,अक्षर ने झटके 5 विकेट | Patrika News
क्रिकेट

Ind vs Nz: पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड 296 के स्कोर पर सिमटी,अक्षर ने झटके 5 विकेट

कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले जा रहे हैं भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन न्यूजीलैंड के टीम 296 रन बनाकर आउट हो गई। न्यूजीलैंड के तरफ से टॉम लैथम ने 95 और यंग ने 89 रनों की पारी खेली| भारत के तरफ से अक्षर पटेल ने 5 विकेट झटके।

Nov 27, 2021 / 04:21 pm

Paritosh Shahi

axar.jpg
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे हैं पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारत के 345 रनों के जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 296 रनों पर सिमट गई। न्यूजीलैंड के ओपनर बल्लेबाज टॉम लैथम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 282 गेंदों में 10 चौके की मदद से 95 रन बनाए। उनका विकेट भारतीय स्पिनर अक्षर पटेल ने दिया लिथम 5 रनों से शतक से चूक गए। दूसरे ओपनर यंग ने भी 214 गेंदों में 89 रन बनाए जिसमें 15 चौके शामिल थे। यंग 11 रनों से अपने शतक से चूक गए।
पहले विकेट के लिए 151 रन जोड़े
भारत की पहली पारी में 345 रन के जवाब में उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत बेहद शानदार रहे न्यूजीलैंड के ओपनर टॉम लैथम और यंग ने पहले विकेट के लिए रिकॉर्ड 151 रन जोड़े। 2016 के बाद यह पहला मौका है जब किसी विदेशी टीम के ओपनर द्वारा भारत में पहली पारी के लिए शतकीय साझेदारी हुआ हो। इससे पहले इंग्लैंड के बल्लेबाज कुक और किटन ने 2016 में 103 रनों की साझेदारी की थी।
https://twitter.com/hashtag/TeamIndia?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/akshar2026?ref_src=twsrc%5Etfw
अक्षर में झटके 5 विकेट
2021 में भारत के लिए टेस्ट प्रारूप में प्रदर्शन करने वाले अक्षर पटेल ने इस मैच में अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखा अब तक अक्षर में 4 टेस्ट खेले हैं जिसमें एक पारी में 5 बार 5 या उससे ज्यादा विकेट अपने नाम किया है, इस टेस्ट मैच में अभी एक पारी और बाकी है। अक्षर के पास चार टेस्ट मैच में 6 बार 5 या उससे ज्यादा विकेट लेने का सुनहरा मौका है। अक्षर पटेल के सामने न्यूजीलैंड के बल्लेबाज बेहद साधारण नजर आए ओपनिंग साझेदारी के बाद कोई भी बल्लेबाज टिक कर नहीं खेल सका। अक्षर पटेल ने बाथम, रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, टॉम बंडल और सऊदी का विकेट लिया। अक्षर पटेल का बॉलिंग विश्लेषण 34 ओवर में 6 मेडन रखते हुए 62 रन देकर पांच विकेट रहा।
खबर लिखे जाने तक भारतीय टीम 2 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 6 रन बना चुकी है। भारतीय टीम को अब तक 55 रनों का लीड है।

Home / Sports / Cricket News / Ind vs Nz: पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड 296 के स्कोर पर सिमटी,अक्षर ने झटके 5 विकेट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो