क्रिकेट

दिनेश कार्तिक के बाद रविचंद्रन अश्विन पर श्रीकांत ने उठाए सवाल, कहा – ये टी20 टीम में क्या कर रहे हैं?

कृष्णाचारी श्रीकांत ने रविचंद्रन अश्विन के चयन को अतार्किक बताया है। श्रीकांत का कहना है कि रवीन्द्र जडेजा, अक्षर पटेल और युजवेंद्र चहल के होते हुए अश्विन का टीम में होने का मतलब नहीं बनता। वे टी20 विश्वकप में जगह नहीं बना पाएंगे।

नई दिल्लीAug 04, 2022 / 10:44 am

Siddharth Rai

कृष्णाचारी श्रीकांत ने रविचंद्रन अश्विन के चयन को अतार्किक बताया है।

Ind Vs WI Ravichandra Ashwin: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व चीफ सेलेक्टर और 1984 वर्ल्ड कप विनिंग टीम के अहम खिलाड़ी कृष्णाचारी श्रीकांत एक के बाद एक विवादित बयानों के चलते सुर्खियों में बने हुए हैं। दायें हाथ के विकेट कीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक के बाद श्रीकांत ने अब दिग्गज फिरकी गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन को निशाने पर लिया है। श्रीकांत ने फैनकोड पर बात करते हुए रविचंद्रन अश्विन के टीम में चयन को अतार्किक बताया। उन्होंने कहा कि वे टी20 टीम में क्या कर रहे हैं। वह टी20 विश्वकप में जगह नहीं बना पाएंगे।

श्रीकांत ने कहा, ‘यह बहुत बड़ा सवाल है। मैं तो अश्विन को लेकर पूरी तरह से कन्फ्यूज हूं। उनको बाहर क्यों किया गया था टीम से, फिर टीम का हिस्सा क्यों नहीं थे, वो इंग्लैंड में टी20 सीरीज में क्यों नहीं खेल रहे थे। अब उनको अचानक से वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 टीम का हिस्सा क्यों बनाया गया। यह हम सभी के लिए ही काफी ज्यादा कन्फयूज करने वाली बात है।”

पूर्व खिलाड़ी ने कहा, ‘आपके स्पिनर जडेजा हैं, दूसरे स्पिनर चहल या अक्षर पटेल या अश्विन या तो फिर कोई रिजर्व स्पिनर होगा। इन चार स्पिनर में से कोई दो ही टीम के साथ होगा। सामान्य तौर से तो मुझे समझ ही नहीं आ रहा अश्विन क्यों, हो सकता है कि वो आलराउंडर है इसकी वजह से जगह मिली हो लेकिन मेरी पहली पसंद स्पिनर के तौर पर चहल ही होंगे क्योंकि वह कलाई के स्पिनर हैं।’

यह भी पढ़ें

दिनेश कार्तिक पर श्रीकांत ने दिया विवादित बयान, कहा – वे कोई फिनिशर नहीं है

इससे पहले श्रीकांत ने कहा था कि वे दिनेश कार्तिक को फिनिशर नहीं मानते। उन्होंने कहा था, ‘आपके लिए फिनिशर की परिभाषा गलत है। हां, कार्तिक अच्छा कर रहा है। आईपीएल में भी उन्होंने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया, पिछले कुछ मैचों में इंडिया के लिए मैच जीताऊ पारी खेली है। लेकिन वो एक फिनिशर नहीं है। दिनेश कार्तिक जो कर रहे है उनको फाइनल टच बोलते है न की गेम फिनिश करना।’

यह भी पढ़ें

भारत समेत इन 4 टीमों ने सेमीफाइनल में बनाई जगह, 6 अगस्त से शुरू होगी मेडल की जंग

श्रीकांत ने कहा, ‘अगर हम असली फिनिशर की बात करे तो वो सिर्फ 16-20 ओवर के बीच नहीं खेलता है। फिनिशर वो होता है जो 8 या 9 ओवर से ही मैच को अपने हिसाब से चलाते हुए टीम को आखरी में जीत दिलवाए। मैच में कम से कम हाफ सेंचुरी तो लगाये। दिनेश का रोल उनको पता है और वो बखूबी निभा भी रहा है लेकिन उनको फिनिशर नहीं कहा जा सकता है।’

Home / Sports / Cricket News / दिनेश कार्तिक के बाद रविचंद्रन अश्विन पर श्रीकांत ने उठाए सवाल, कहा – ये टी20 टीम में क्या कर रहे हैं?

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.