क्रिकेट

Ind vs Aus Test: बारिश रुकने के बाद दोबारा शुरू हुआ मैच, दिन के खेल में होगी कटौती

Ind Vs Aus Test: सीडनी में खेला जा रहा तीसरा टेस्ट
बारिश ने पहले दिन के खेल में डाला खलल
9.30 बजे बाद दोबारा शुरू हुआ मैच,

नई दिल्लीJan 07, 2021 / 10:01 am

धीरज शर्मा

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट बारिश से रुका

नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच तीसरा टेस्ट मैच बारिश रुकने के बाद दोबारा शुरू हो चुका है। 9.30 बजे मैच को दोबारा शुरू किया गया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से विल पुकोवस्की और लाबुशेन मैदान पर हैं। पुकोवस्की 14 जबकि लाबुशेन 2 रन पर खेल रहे हैं।
इससे पहले बारिश के चलते मैच को बीच में रोकना पड़ा था। तेज बारिश के बाद खिलाड़ी भी मैदान छोड़कर चले गए थे। इस दौरान करीब 4 घंटे का खेल प्रभावित हुआ। इस सेशन में करीब 20 ओवर का खेल देखने को मिल सकता है। वहीं दिन के खेल में कटौती के आसार बने हुए हैं। हालांकि आखिरी सेशन में कितने ओवर का खेल होगा इस पर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है।
ऑस्ट्रेलियाई पारी के आठवें ओवर की पहली गेंद के साथ आई बारिश ने खिलाड़ियों को मैदान छोड़ने पर मजबूर कर दिया। उस समय तक आस्ट्रेलिया ने 7.1 ओवरों मे एक विकेट पर 21 रन बनाए थे। मोहम्मद सिराज ने पांच के निजी स्कोर पर डेविड वॉर्नर को स्लिप में कैच कराकर सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका दिया।
कारोबारी रतन टाटा के कार की नंबर प्लेट लगाकर घूम रही थी महिला, पकड़ाने पर हुई पूछताछ तो किया चौंकाने वाला खुलासा

https://twitter.com/BCCI/status/1347000414206521352?ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/hashtag/AUSvIND?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज से सिडनी में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) का तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। आपको बता दें कि चार टेस्‍ट मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी पर है और दोनों की कोशिश इस मुकाबले में जीत दर्ज कर सीरीज में बढ़त हासिल करने पर है।
लेकिन मैच शुरू होने के कुछ देर बाद ही सिडनी में बारिश ने खलल डाल दिया है। तेज बारिश की वजह से खिलाड़ियों को भी मैदान छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम मैदान पर जीत के इरादे से उतरी। शुरुआती चार ओवर खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 8 रन 1 विकेट के नुकसान पर था।
4 ओवर खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 8 रन 1 विकेट के नुकसान पर था। मार्नस लाबुशेन (2 रन) और विल पुकोवस्की (1 रन) क्रीज पर हैं। वहीं भारत के लिए पहली पारी में अब तक मोहम्मद सिराज को 1 विकेट मिला है।
मोहम्मद सिराज ने डेविड वॉर्नर को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका दे दिया। सिराज की गेंद पर वॉर्नर स्लिप में चेतेश्वर पुजारा को कैच थमा बैठे। वॉर्नर 5 रन बनाकर आउट हुए।
हाड़ कंपा देने वाली ठंड के लिए हो जाएं तैयार, मौसम विभाग ने जारी किया बर्फीले तूफान का अलर्ट

ये है भारतीय प्लेइंग XI
रोहित शर्मा (उप कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (कप्तान) , हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI
डेविड वॉर्नर, विल पुकोवस्की, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड, कैमरन ग्रीन, टिम पेन (विकेटकीपर/कप्तान), पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, जोश हेजलवुड

Home / Sports / Cricket News / Ind vs Aus Test: बारिश रुकने के बाद दोबारा शुरू हुआ मैच, दिन के खेल में होगी कटौती

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.