scriptIND vs ENG: टेस्ट मैच हारने के बाद टी20 और वनडे में हिसाब चुकता करेगी Team India, जानिए इंग्लैंड दौरे का पूरा शेड्यूल | India vs England 3 t20 and 3 odi match series begin 7 July know team india full schedule against England | Patrika News
क्रिकेट

IND vs ENG: टेस्ट मैच हारने के बाद टी20 और वनडे में हिसाब चुकता करेगी Team India, जानिए इंग्लैंड दौरे का पूरा शेड्यूल

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को 7 विकेट से हरा दिया है और सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म हुई। ट सीरीज के बाद तीन मैचों की टी-20 और तीन मैचों की वनडे सीरीज 7 जुलाई से शुरू हो रही है

नई दिल्लीJul 05, 2022 / 10:21 pm

Mohit Kumar

India vs England

India vs England

IND vs ENG T20 and ODI Series Full Schedule: भले ही इंग्लैंड ने टीम इंडिया को आखिरी टेस्ट मैच में 7 विकेट से हरा दिया हो, लेकिन 7 जुलाई से शुरू होने वाली टी-20 और 12 जुलाई से शुरू होने वाली वनडे सीरीज में इंग्लैंड से हिसाब चुकता करने के इरादे से उतरेगी भारतीय टीम। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म हुई। भारत एजबेस्टन टेस्ट मैच में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने से चूक गया, भारत की जीत में सबसे बड़े रोड़ा बने इंग्लैंड के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो और जो रूट, लेकिन टीम इंडिया अब लिमिटेड ओवर की सीरीज में टीम इंडिया को चारों खाने चित करना चाहेगी
टेस्ट मैच के बाद 7 जुलाई से तीन मैचों की टी-20 सीरीज शुरू होगी। पहला मुकाबला भारत और इंग्लैंड के बीच रोज बाउल मैदान में खेला जाएगा। 9 जुलाई को दूसरा मुकाबला एजबेस्टन, बर्मिंघम में खेला जाएगा और तीसरा और अंतिम मुकाबला ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम में खेला जाएगा। इसके बाद 12 जुलाई से वनडे सीरीज की शुरुआत होगी और दूसरा मुकाबला लॉर्ड्स मैदान, लंदन में होगा। इसके बाद 17 जुलाई को आखिरी मुकाबला ओल्ड ट्रैफर्ड मैनचेस्टर में खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें – 3 बड़े कारण जिसकी वजह से टीम इंडिया को मिली एजबेस्टन टेस्ट मैच में हार

भारत और इंग्लैंड दोनों ही इस लिमिटेड ओवर सीरीज के लिए अपनी-अपनी टीमों की घोषणा कर चुकी हैं। टेस्ट मैच में हार के बाद भारतीय टीम लिमिटेड ओवर की सीरीज में इंग्लैंड को हराकर अपनी हार का बदला लेना चाहिए। जानिए कब स्टार्ट होंगे मैच India vs England T20 and ODI match start timing: First T20 – 10.30 pm, Second T20 – 7 pm, Third T20 – 7 pm, First ODI – 5.30 pm, Second ODI – 5.30 pm, Third ODI – 3.30 pm
India T20 Squad Against England 2022: पहले टी20 के लिए भारतीय टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई , भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक।

दूसरे और तीसरे टी20 के लिए भारतीय टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल, उमरान मलिक
India ODI Squad Against England 2022: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह , प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।

Home / Sports / Cricket News / IND vs ENG: टेस्ट मैच हारने के बाद टी20 और वनडे में हिसाब चुकता करेगी Team India, जानिए इंग्लैंड दौरे का पूरा शेड्यूल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो