scriptLive INDvSA: चहल ने डी कॉक को किया चलता, भारत को मिली दूसरी सफलता | india vs south africa first one day match at durban live updates | Patrika News
क्रिकेट

Live INDvSA: चहल ने डी कॉक को किया चलता, भारत को मिली दूसरी सफलता

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जारी पहले एकदिवसीय मैच में मेजबान टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है।

Feb 01, 2018 / 04:45 pm

Prabhanshu Ranjan

ind vs sa

नई दिल्ली। बारिश की आशंकाओं के बीच भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम पहले एकदिवसीय मुकाबले के लिए मैदान में उतर चुकी है। दक्षिण अफ्रीकी कप्तान फाफ डु प्लेसी ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। छह वनडे मैचों की सीरीज का यह पहला मैच है। दक्षिण अफ्रीका इस सीरीज में टेस्ट सीरीज में 2-1 से जीत दर्ज करने के बाद उतर रही है। भारतीय टीम आखिरी टेस्ट मैच जीत कर बढ़े हुए मनोबल के साथ उतर रही है।

मैच का ताजा हाल

खबर लिखे जाने तक अफ्रीका टीम ने 15 ओवर की बल्लेबाजी के बाद दो विकेट के नुकसान पर 83 रन बना लिए है। कप्तान फाफ डू प्लेसी और एडिन मार्कराम अभी बल्लेबाजी कर रहे हैं। भारतीय टीम को दूसरी सफलता युवा स्पिनर यजुवेंद्र चहल ने दिलाई। चहल ने खतरनाक डी कॉक को 34 के निजी स्कोर पर आउट किया। अभी फाफ डू पलेसी 30 रन बना कर खेल रहे हैं। जबकि मार्कराम को अपना खाता खोलना बाकी है। इससे पहले मेजबान टीम को पहला झटका जसप्रीत बुमराह ने दिया। बुमराह ने हाशिम अमला को 16 के निजी स्कोर पर एलबीडब्लुए आउट किया।

मार्कराम को अच्छे प्रदर्शन का मिला इनाम
दक्षिण अफ्रीका की ओर से चोटिल एबी डिविलियर्स के स्थान पर मार्कराम को टीम में शामिल किया गया है। बता दें कि मार्कराम ने टेस्ट सीरीज के दौरान अच्छी बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया था। क्रिस मौरिस और अंदिले फेहुलकवायो के रूप में टीम में दो हरफनमौला खिलाड़ी हैं जबकि इमरान ताहिर के रूप में एक स्पिनर अफ्रीकी टीम में शामिल किया गया है।

दो स्पिनरों के साथ उतरी है टीम इंडिया
भारतीय टीम इस मैच में दो स्पिनरों के साथ ही उतर रही है। कलाई के दोनों स्पिनर चाइनामैन कुलदीप यादव और लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को टीम में जगह मिली है। भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह के रूप में दो मुख्य तेज गेंदबाज हैं जबकि हरफनमौला हार्दिक पांड्या तीसरे तेज गेंदबाज होंगे।

टीमें :
भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन , अजिंक्य रहाणे , महेंद्र सिंह धौनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल।

दक्षिण अफ्रीका : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), हाशिम अमला, क्विंटन डी कॉक, एडिन मार्कराम, ज्यां पॉल ड्यूमिनी, डेविड मिलर, क्रिस मौरिस, अंदिले फेहुलकवायो, कागिसो रबादा, मोर्ने मोर्केल, इमरान ताहिर।

 

Home / Sports / Cricket News / Live INDvSA: चहल ने डी कॉक को किया चलता, भारत को मिली दूसरी सफलता

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो