scriptInd vs Wi 2nd T20: नवाबों के शहर में चौको-छक्कों की बरसात, यह होगी दोनों टीमों की रणनीति | india vs west indies lucknow T20 match preview | Patrika News
क्रिकेट

Ind vs Wi 2nd T20: नवाबों के शहर में चौको-छक्कों की बरसात, यह होगी दोनों टीमों की रणनीति

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टी-20 मैच मंगलवार को लखनऊ के नए-नवेले स्टेडियम इकाना में खेला जाएगा। इस मैच को जीत कर भारत सीरीज पर अजेय बढ़त लेने के इरादे से उतरेगा।

नई दिल्लीNov 05, 2018 / 06:17 pm

Prabhanshu Ranjan

ind vs wi

Ind vs Wi 2nd T20: नवाबों के शहर में चौको-छक्कों की बरसात, यह होगी दोनों टीमों की रणनीति

नई दिल्ली। नवाबों के शहर लखनऊ में जब भारतीय टीम मंगलवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच के लिए उतरेगी, तब उसका लक्ष्य न सिर्फ इस मैच को जीतना होगा, बल्कि सीरीज को अपने नाम करना भी होगा। दोनों टीमों के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज का दूसरा मैच इकाना इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। यह स्टेडियम में खेले जाने वाला पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच होगा। भारतीय टीम अगर इस सीरीज को भी जीत लेती है, तो वेस्टइंडीज के खिलाफ यह उसकी तीसरी सीरीज जीत होगी। इससे पहले भारत ने टेस्ट सीरीज में 2-0 और वनडे सीरीज में 3-1 से जीत हासिल की है।

पहले मैच में पांच विकेट से भारत जीता था-
वेस्टइंडीज का लक्ष्य इस मैच में अपनी साख बचाने का होगा। वह अगले दोनों मैचों को अपने नाम कर सीरीज जीतने के साथ अपने आत्मसम्मान की रक्षा की कोशिश करेगी। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में रविवार को खेले गए पहले टी-20 मैच में पांच विकेट से जीत हासिल की। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय गेंदबाजों ने वेस्टइंडीज की पारी 109 रनों पर ही रोक दी। इसके बाद 54 के स्कोर पर चार विकेट गंवा चुकी भारतीय टीम ने दिनेश कार्तिक (31) और क्रुणाल पांड्या (21) की संतुलित बल्लेबाजी के दम पर अपने लक्ष्य को हासिल कर जीत पाई।

इंडीज कर सकता है पलटवार-
ऐसे में वेस्टइंडीज की टीम अच्छी वापसी की कोशिश करेगी। इसके लिए भारतीय बल्लेबाजी को रोकने के लिए कप्तान कार्लोस ब्राथवैट को अपने युवा गेंदबाज ओशाने थॉमस, रोवमैन पावेल से अधिक उम्मीदें होंगी। पहले टी-20 मैच में अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे कीरन पावेल और डारेन ब्रावो से भी वेस्टइंडीज को बेहद आशा है। शिमरोन हेटमेर और शाई होप को अधिक प्रयास करने की जरूरत है।

भारत के इन बल्लेबाजों को दिखाना होगा दम-
भारतीय टीम ने भले ही जीत हासिल की हो, लेकिन उसे भी अपनी बल्लेबाजी को मजबूत करना होगा। इसमें पहले मैच में अहम योगदान देने में असफल रहे रोहित, शिखर धवन, लोकेश राहुल और ऋषभ पंत के अलावा मनीष पांडे को भी अधिक मेहनत करने की जरूरत है। मेजबान और मेहमान टीम के गेंदबाज अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा रहे हैं, लेकिन रोमांचक मुकाबले के लिए दोनों टीमों के बल्लेबाजों को कमाल दिखाने की जरूरत है।

संभावित टीम इस प्रकार है-

भारतीय टीम : रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, लोकेश, राहुल, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, क्रूणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और खलील अहमद।

वेस्टइंडीज : कार्लोस ब्राथवेट (कप्तान), फाबियान एलन, डारेन ब्रावो, शिमरोन हेटमेर, इविन लुइस, ओबेड मैक्कोय, एशले नर्स, कीमो पॉल, खैरी पिएरे, केरन पोलार्ड, रोवमैन पावेल, दिनेश रामदीन (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, शेरफेन रथरफोर्ड, ओशाने थॉमस।

Home / Sports / Cricket News / Ind vs Wi 2nd T20: नवाबों के शहर में चौको-छक्कों की बरसात, यह होगी दोनों टीमों की रणनीति

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो