scriptIPL 2023: स्टोक्स और रूट समेत 991 खिलाड़ी मिनी ऑक्शन में होंगे शामिल, मार्की लिस्ट में कोई भारतीय नहीं | Indian premier league 2023 ban stokes lost of players registered for IPL mini auction | Patrika News
क्रिकेट

IPL 2023: स्टोक्स और रूट समेत 991 खिलाड़ी मिनी ऑक्शन में होंगे शामिल, मार्की लिस्ट में कोई भारतीय नहीं

IPL मिनी ऑक्शन के लिए 991 खिलाड़ियों ने रजिस्टर किया है, इनमें 714 भारतीय तो 277 विदेशी खिलाड़ी शामिल है। खिलाड़ियों की लिस्ट को सभी 10 टीमों के साथ साझा कर दिया गया है और 9 दिसंबर तक टीमों को खिलाड़ी चुनने का समय दिया गया है।

Dec 02, 2022 / 11:22 am

Siddharth Rai

auction.jpg

IPL 2023 Mini Auction: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वे सीजन की तैयारियां शुरू हो गई हैं। लगभग तीन साल के बाद फ़ैन्स को ये टूर्नामेंट होम एंड अवे वाले फॉर्मेट में देखने को मिलेगा। इस सीजन का मिनी ऑक्शन 23 दिसंबर को कोच्चि में आयोजित किया जाएगा। इसके लिए 991 खिलाड़ियों ने रजिस्टर किया है, इनमें 714 भारतीय तो 277 विदेशी खिलाड़ी शामिल है। खिलाड़ियों की लिस्ट को सभी 10 टीमों के साथ साझा कर दिया गया है और 9 दिसंबर तक टीमों को खिलाड़ी चुनने का समय दिया गया है। आईपीएल प्लेयर का रजिस्ट्रेशन 30 नवंबर, 2022 को बंद हो गया था। सूची में 185 कैप्ड, ‘786’ अनकैप्ड और सहयोगी देशों के 20 खिलाड़ी शामिल हैं।

बीसीसीआई के अनुसार, खिलाड़ियों को विभिन्न श्रेणियों में विभाजित किया गया है, जिसमें कैप्ड इंडियन (19 खिलाड़ी), कैप्ड इंटरनेशनल (166), एसोसिएट (20), अनकैप्ड भारतीय जो पिछले आईपीएल सीजन (91), अनकैप्ड इंटरनेशनल का खिलाड़ी (3), अनकैप्ड इंडियंस (604 खिलाड़ी), अनकैप्ड इंटरनेशनल (88 खिलाड़ी) शामिल हैं।

साथ ही, 277 विदेशी खिलाड़ियों भी अलग-अगल देश से हैं, जिसमें अफगानिस्तान (14), ऑस्ट्रेलिया (57), बांग्लादेश (6), इंग्लैंड (31), आयरलैंड (8), नामीबिया (5), नीदरलैंड (7) ), न्यूजीलैंड (27), स्कॉटलैंड (2), दक्षिण अफ्रीका (52), श्रीलंका (23), संयुक्त अरब अमीरात (6), वेस्टइंडीज (33) और जिम्बाब्वे (6) के खिलाड़ी शामिल हैं।

बीसीसीआई के अनुसार, खिलाड़ियों को विभिन्न श्रेणियों में विभाजित किया गया है, जिसमें कैप्ड इंडियन (19 खिलाड़ी), कैप्ड इंटरनेशनल (166), एसोसिएट (20), अनकैप्ड भारतीय जो पिछले आईपीएल सीजन (91), अनकैप्ड इंटरनेशनल का खिलाड़ी (3), अनकैप्ड इंडियंस (604 खिलाड़ी), अनकैप्ड इंटरनेशनल (88 खिलाड़ी) शामिल हैं।

साथ ही, 277 विदेशी खिलाड़ियों भी अलग-अगल देश से हैं, जिसमें अफगानिस्तान (14), ऑस्ट्रेलिया (57), बांग्लादेश (6), इंग्लैंड (31), आयरलैंड (8), नामीबिया (5), नीदरलैंड (7) ), न्यूजीलैंड (27), स्कॉटलैंड (2), दक्षिण अफ्रीका (52), श्रीलंका (23), संयुक्त अरब अमीरात (6), वेस्टइंडीज (33) और जिम्बाब्वे (6) के खिलाड़ी शामिल हैं।

विशेष रूप से, यदि प्रत्येक फ्रेंचाइजी को अपनी टीम में अधिकतम 25 खिलाड़ी रखने होंगे, तो नीलामी में 87 खिलाड़ी खरीदे जाने के लिए उपलब्ध हैं, जिनमें से 30 खिलाड़ी विदेशी खिलाड़ी हो सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 2 कोरड़ के बेस प्राइज में 21, 1.5 करोड़ के बेस प्राइज में 10 और 1 करोड़ के बेस प्राइज में 24 खिलाड़ियों ने खुद को रजिस्टर कराया है। हैरानी की बात यह है कि 2 और 1.5 करोड़ के बेस प्राइज वाली सूची में कोई भारतीय खिलाड़ी नहीं है। 1 करोड़ के बेस प्राइज में मयंक अग्रवाल, केदार जाधव और मनीष पांडे मात्र तीन भारतीय हैं।

किस टीम ने कितने खिलाड़ी किए रिलीज –
ऑक्शन से पहले सभी टीमों ने अपने खिलाड़ियों को रिलीज भी किया है। कोलकाता नाइट राइडर्स ने सबसे ज्यादा 16 खिलाड़ियों की रिलीज किया है। इसके अलावा मुंबई इंडियंस ने 13, सनराइजर्स हैदराबाद ने 12, पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स ने 9, चेन्नई सुपरकिंग्स ने 8, लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटन्स ने 6, दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 5 खिलाड़ियों को रिलीज किया है। इन खिलाड़ियों को रिलीज करने के बाद सबसे ज्यादा पर्स सनराइजर्स हैदराबाद के पास है। हैदराबाद मिनी ऑक्शन में 42.25 करोड़ रुपये के साथ उतरेगा।

टीमों का बचा हुआ पर्स –
मुंबई इंडियंस (MI): 20.55 करोड़
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH): 42.25 करोड़
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK): 20.45 करोड़
पंजाब किंग्स (PBKS): 32.2 करोड़
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR): 7.05 करोड़
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG): 23.35 करोड़
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB): 8.75 करोड़
राजस्थान रॉयल्स (RR): 13.2 करोड़
दिल्ली कैपिटल्स (DC): 19.45 करोड़
गुजरात टाइटन्स (GT): 19.25 करोड़

Home / Sports / Cricket News / IPL 2023: स्टोक्स और रूट समेत 991 खिलाड़ी मिनी ऑक्शन में होंगे शामिल, मार्की लिस्ट में कोई भारतीय नहीं

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो