scriptभारतीय महिलाएं एशिया कप के फाइनल में | indian women cricket team in the final of asia cup | Patrika News
Uncategorized

भारतीय महिलाएं एशिया कप के फाइनल में

यहां चल रहे महिला टी 20 एशिया कप में भारतीय महिलाओं की सफलता का रथ
लगातार जारी है। गुरुवार को भारत ने श्रीलंकाई महिलाओं को 52 रन से हराकर
लगातार चौथी जीत दर्ज की और फाइनल का टिकट हासिल कर लिया।

Dec 02, 2016 / 04:20 am

निखिल शर्मा

Indian women cricket team

Indian women cricket team

बैंकॉक। फाइनल में भारत का मुकाबला पाकिस्तान से होने की उम्मीद है, जो टीम इंडिया से ही मिली एकमात्र हार के चलते 6 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है।

एशियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के मैदान पर टॉस जीतने के बाद भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 121 रन बनाए।

सबसे अनुभवी भारतीय क्रिकेटर मिताली राज ने ओपनिंग करते हुए रनआउट होने से पहले 59 गेंद में धुआंधार 62 रन बनाए, जिसमें 6 चौके शामिल थे। स्मृति मंधाना व वेदा कृष्णमूर्ति ने 21-21 रन का योगदान दिया।

जवाब में श्रीलंकाई टीम को प्रीति बोस व एकता बिष्ट की भारतीय स्पिन जोड़ी ने 9 विकेट पर 69 रन ही बनाने दिए। प्रीति ने 14 रन देकर 3 विकेट, जबकि बिष्ट ने सिर्फ 8 रन देकर 3 विकेट चटकाए। झूलन गोस्वामी, आरती पाटिल और पूनम यादव ने 1-1 विकेट लिया। मिताली को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Home / Uncategorized / भारतीय महिलाएं एशिया कप के फाइनल में

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो