scriptINDvAUS: सीरीज का आखिरी मैच आज, अगर भारत जीता मैच तो कोहली के नाम दर्ज़ हो जाएगा भारतीय क्रिकेट इतिहास का विराट रिकॉर्ड | INDvAUS: this record on the verge of being broken by kohli | Patrika News
क्रिकेट

INDvAUS: सीरीज का आखिरी मैच आज, अगर भारत जीता मैच तो कोहली के नाम दर्ज़ हो जाएगा भारतीय क्रिकेट इतिहास का विराट रिकॉर्ड

कोहली की अगुआई वाली टीम इंडिया पांच मैचों की सीरीज के पांचवें और आखिरी मैच को जीत कर विजय के साथ सीरीज ख़त्म करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी

नई दिल्लीOct 01, 2017 / 09:39 am

राहुल

Ind vs Aus
नई दिल्ली। कप्तान विराट कोहली की अगुआई वाली टीम इंडिया पांच मैचों की सीरीज के पांचवें और आखिरी मैच को जीत कर विजय के साथ सीरीज ख़त्म करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। सीरिज का आखिरी मैच आज नागपुर में खेला जाना है। सीरीज के आखिरी मुकाबले को जीत कर टीम इंडिया रैंकिंग में फिर से पहला स्थान पाना चाहेगी। आस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे मैच में हार के साथ ही मेजबान भारत ने आईसीसी वनडे रैकिंग में अपना पहला स्थान गंवा दिया था। रविवार को जब वह सीरीज के पांचवें और आखिरी मैच में मेहमानों से भिड़ेगी तो उसकी कोशिश जीत की राह पर लौटते हुए पहले स्थान पर वापसी करने की होगी। भारत और आस्ट्रेलिया यहां के विदर्भ क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने होंगी।
3-1 से सीरीज जीत चुकी है टीम इंडिया भारत ने पहले ही सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त ले ली है। 3-0 से सीरीज में बढ़त लेने के बाद पिछले गुरुवार को बेंगलुरू में खेले गए चौथे मैच में भारत को हार मिली थी और इसी के साथ उसने आईसीसी वनडे रैंकिंग में अपना पहला स्थान गंवा दिया था। आस्ट्रेलिया ने चौथे वनडे में एरॉन फिंच और डेविड वार्नर के बीच हुई बेहतरीन साझेदारी के दम पर भारत के सामने 335 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था। मेजबान टीम पूरे 50 ओवर खेलने के बाद आठ विकेट के नुकसान पर 313 रन बनाए थे। इसी हार के बाद भारत का विजयी क्रम टूट गया था। अब उसकी कोशिश एक बार फिर जीत के रास्ते पर लौटने की होगी।
Ind vs Aus
इस सीरीज में कई ऐसे रिकॉर्ड्स हैं, जो इस सीरीज में बनने की कगार कर हैं-

रोहित शर्मा के 6 हजार वनडे रन-
रोहित शर्मा 6 हजार वनडे बनाने से सिर्फ 94 रन दूर हैं। अगर आज वो अपनी फॉर्म के अनुरूप प्रदर्शन कर पाते हैं तो उनका यह रिकॉर्ड ज्यादा दूर नहीं होगा।
भारत जीता तो कोहली के नाम दर्ज़ होगा बड़ा रिकॉर्ड-
अगर भारत आज सीरिज का आखिरी मैच जीतने में कामयाब रहता है तो विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया पर ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली गई पांच मैच की किसी द्विपक्षीय सीरिज में 4-1 से श्रंखला अपने नाम करने वाले पहले भारतीय कप्तान बन जायेंगे, जोकि अपने आप में एक बड़ा रिकॉर्ड होगा।

Home / Sports / Cricket News / INDvAUS: सीरीज का आखिरी मैच आज, अगर भारत जीता मैच तो कोहली के नाम दर्ज़ हो जाएगा भारतीय क्रिकेट इतिहास का विराट रिकॉर्ड

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो