scriptऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में जड़ा ‘दोहरा शतक’, इतिहास रचते हुए 2 बड़े मुकाम हासिल किए! | Patrika News

ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में जड़ा ‘दोहरा शतक’, इतिहास रचते हुए 2 बड़े मुकाम हासिल किए!

locationनई दिल्लीPublished: Jul 04, 2022 04:49:04 pm

Submitted by:

Joshi Pankaj

इंग्लैंड के साथ चल रहे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने जबरदस्त बल्लेबाजी की। पहली पारी और दूसरी पारी में उन्होंने टीम इंडिया के लिए संकटमोचक की भूमिका निभाई।

ing vs eng Rishabh Pant score 200 runs Test match outside India

पंत का धमाल

एजबेस्टन में इस समय टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच एकमात्र टेस्ट मैच चल रहा है। इस मुकाबले में ऋषभ पंत ने दोनों पारियों में जबरदस्त बल्लेबाजी कर इंग्लैंड की हालत खराब कर दी। पंत ने पहली पारी में 89 गेंदों में शतक लगाया। कुल उन्होंने 146 रन बनाए। दूसरी पारी में भी पंत ने 57 अहम रन बनाए। पंत ने अपनी इन दोनों पारियों में कुछ खास रिकॉर्ड भी अपने नाम किए।
ऋषभ पंत का कमाल

पंत ने जब पहली पारी में 146 रन बनाए थे तब भी कई रिकॉर्ड उन्होंने अपने नाम किए। दूसरी इनिंग में भी उन्होंने कुछ खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। पंत ने इस टेस्ट मैच में कुल 203 रन बनाए। पंत अब पहले भारतीय विकेटकीपर बन गए है जिन्होंने भारत के बाहर एक टेस्ट मैच में 200 रन बनाए हैं। इससे पहले ऐसा कारनामा कोई भी भारतीय विकेटकीपर नहीं कर पाया है। एक और खास उपलब्धि पंत ने अपने नाम इस मैच की। भारत के बाहर किसी टेस्ट मैच में सेंचुरी और हाफ सेंचुरी लगाने वाले पहली भारतीय विकेटकीपर भी पंत बन गए हैं। पंत इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। खासतौर पर इंग्लैंड के खिलाफ उनके आंकड़ें बहुत ही शानदार हैं। सभी क्रिकेट दिग्गज उनकी तारीफ कर रहे हैं। पांच शतक वो टेस्ट में अभी तक लगा चुके हैं।

ये भी पढ़ें- इंग्लैंड के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाकर 36 साल बाद चेतेश्वर पुजारा ने एजबेस्टन के मैदान पर रचा इतिहास
https://twitter.com/CricCrazyJohns/status/1543906845772750849?ref_src=twsrc%5Etfw

भारत की प्लेइंग इलेवन

जसप्रीत बुमराह (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज।

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन

एलेक्स लीज, जैक क्रॉली, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), सैम बिलिंग्स, मैथ्यू पॉट्स, स्टुअर्ट ब्रॉड, जैक लीच, जेम्स एंडरसन।

स्पोर्ट्स से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारी सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Patrika पर पाएं।
https://twitter.com/CricCrazyJohns/status/1543908818072899585?ref_src=twsrc%5Etfw
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो