scriptInzamam Ul Haq ने Sunil Gavaskar की जमकर तारीफ की, बोले- तब 10,000 टेस्ट रन मौजूदा वक्त के 16,000 से ज्यादा | inzamam told gavaskar 10000 runs are equal to today s 16000 or more | Patrika News
क्रिकेट

Inzamam Ul Haq ने Sunil Gavaskar की जमकर तारीफ की, बोले- तब 10,000 टेस्ट रन मौजूदा वक्त के 16,000 से ज्यादा

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन मास्टर ब्लास्टर Sachin Tendulkar के नाम हैं। उन्होंने 200 टेस्ट खेलकर 51 शतक की मदद से 15,921 रन बनाए हैं।

नई दिल्लीJul 17, 2020 / 05:01 pm

Mazkoor

Inzamam praised Gavaskar

Inzamam praised Gavaskar

नई दिल्ली : पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के पूर्व कप्तान और सर्वकालिक दिग्गज बल्लेबाजों में से एक इंजमाम उल हक (Inzamam Ul Haq) ने टीम इंडिया (Team India) के पूर्व सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) की खूब जमकर तारीफ की है। टेस्ट क्रिकेट में सबसे पहले 10,000 रनों का आंकड़े तक पहुंचने वाले सुनील गावस्कर के बारे में इंजमाम ने कहा कि अगर वह आज के दौर में खेल रहे होते तो उनके रन 16,000 से भी ज्यादा होते। कम तो कतई नहीं होते। बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के नाम हैं। उन्होंने 15,921 रन बनाए हैं। बता दें कि सचिन ने यहां तक पहुंचने के लिए 200 टेस्ट खेले हैं, जबकि गावस्कर ने 10,122 रन बनाने के लिए महज 125 टेस्ट लिया था।

गावस्कर जैसा होना मुश्किल

इंजमाम उल हक ने कहा कि गावस्कर से पहले भी कई महान बल्लेबाज हुए हैं। जावेद मियांदाद (Javed Miandad) और विव रिचर्ड्स (Vivian Richards) जैसे दिग्गज बल्लेबाज टेस्ट क्रिकेट में खेले, लेकिन इनमें से कोई भी 10,000 टेस्ट रनों के आंकड़े तक नहीं पहुंच सका। इंजमाम ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा कि गावस्कर के समय में तमाम दिग्गज बल्लेबाज थे। इतना ही नहीं, उनसे पहले भी कई दिग्गज बल्लेबाज हुए हैं। गैरी सोबर्स (Gary Sobers), सर डॉन ब्रैडमैन (Don Bradman) आदि। लेकिन इनमें से कोई भी इस आंकड़े तक नहीं पहुंच सका। उन्होंने कहा कि आज जब बहुत ज्यादा टेस्ट मैच खेले जा रहे हैं, तब भी मुश्किल से ही लोग इस आंकड़े तक पहुंच पाते हैं। बता दें कि इंजमाम भी दुनिया के सर्वकालिक दिग्गज बल्लेबाजों में गिने जाते हैं। उन्होंने 120 टेस्ट मैच में 8,830 रन बनाए हैं। इस दरमियान उन्होंने 25 शतक लगाए हैं।

जब अधिकारी ने Kapil Dev से कहा, भारत में कभी कोई तेज गेंदबाज नहीं, कपिल ने दिया मुंहतोड़ जवाब

पाकिस्तान के खिलाफ ही गावस्कर ने पार किया था 10 हजार का आंकड़ा

सुनील गावस्कर ने मार्च 1987 में पाकिस्तान के खिलाफ ही 10,000 रनों का आंकड़ा पार किया था। अहमदाबाद टेस्ट में उन्होंने यह कारनामा किया था। ऐसा करने वाले वह विश्व के पहले खिलाड़ी बने थे। इंजमाम ने कहा कि मौजूदा समय में अगर गावस्कर खेलते तो उनके रन कहीं ज्यादा होते। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि उनसे पूछेंगे तो वह कहेंगे कि उस समय के गावस्कर के 10,000 रन आज के 15,000-16,000 रनों के बराबर होते। इससे ज्यादा भी हो सकते थे, लेकिन कम तो बिल्कुल नहीं।

इंजमाम बोले, पहले सपाट विकेट नहीं होते थे

इंजमाम उल हक ने कहा कि अगर एक बल्लेबाज की फॉर्म अच्छी होती है, तो आज एक सीजन में वह 1000-1500 रन बना सकता है। लेकिन जब गावस्कर बल्लेबाजी करते थे, तब हालात अलग थे। मौजूदा वक्त में पूरी तरह से बैटिंग विकेट तैयार किए जाते हैं, ताकि आप रन बना सकें। आईसीसी (ICC) चाहता है कि बल्लेबाज रन बनाएं, ताकि लोगों का खूब मनोरंजन हो। लेकिन पहले बल्लेबाजी के लिए विकेट बहुत मुश्किल होते थे, खासकर तब, जब भारतीय उपमहाद्वीप से बाहर बल्लेबाजी कर रहे होते थे।

Gary Kirsten बोले, MS Dhoni जैसा इंसान नहीं देखा, उनके लिए पूरी टीम की ट्रिप कर दी थी कैंसिल

गावस्कर के बाद सिर्फ 12 बल्लेबाज बना सके हैं 10,000 रन

बता दें कि गावस्कर के 10,000 रन बनाने के बाद से लेकर अब तक 33 साल बीत चुके हैं और इस दरमियान अब तक सिर्फ 12 बल्लेबाज ऐसे हुए हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 10,000 से ज्यादा रनों का आंकड़ा पार किया है। उनके नाम इस प्रकार हैं।
1. सचिन तेंदुलकर : 200 टेस्ट में 15,921 रन, 51 शतक
2. रिकी पोंटिंग : 168 टेस्ट में 13,378 रन, 41 शतक
3. जैक्स कालिस : 166 टेस्ट में 13,289, 45 शतक
4. राहुल द्रविड़ : 164 टेस्ट में 13,288, 36 शतक
5. एलिएस्टेयर कुक : 161 टेस्ट में 12,472 रन, 33 शतक
6. कुमार संगकारा : 134 टेस्ट में 12,400 रन, 38 शतक
7. ब्रायन लारा : 131 टेस्ट में 11,953 रन, 34 शतक
8. शिवनारायण चंद्रपॉल : 164 टेस्ट में 11,867 रन, 30 शतक
9. महेला जयवर्धने : 149 टेस्ट में 11,814 रन, 34 शतक
10. एलेन बॉर्डर : 156 टेस्ट में 11,174 रन, 27 शतक
11. स्टीव वॉ : 168 टेस्ट में 10,927, 32 शतक
12. सुनील गावस्कर : 125 टेस्ट में 10,122 रन, 34 शतक
13. यूनिस खान : 118 टेस्ट में 10,099 रन, 34 शतक

Home / Sports / Cricket News / Inzamam Ul Haq ने Sunil Gavaskar की जमकर तारीफ की, बोले- तब 10,000 टेस्ट रन मौजूदा वक्त के 16,000 से ज्यादा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो