scriptMI vs RCB: प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए आज मुंबई- बैंगलोर के बीच महामुकाबला, ये हो सकता है प्लेइंग 11 | IPL 2020 MI vs RCB: Mumbai And Bangalore Will Play Today For Playoffs, It Could Be Playing 11 | Patrika News
क्रिकेट

MI vs RCB: प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए आज मुंबई- बैंगलोर के बीच महामुकाबला, ये हो सकता है प्लेइंग 11

HIGHLIGHTS

IPL 2020 MI vs RCB: प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बुधवार को आमने-सामने होंगी।
आरसीबी और मुंबई इंडियंस के 14-14 अंक हैं, जो भी टीम मैच जीतेगी वह प्लेऑफ में पहुंच जाएगी।

नई दिल्लीOct 28, 2020 / 03:49 am

Anil Kumar

match-details-rcb-vs-mi.jpg

IPL 2020 MI vs RCB: Mumbai And Bangalore Will Play Today For Playoffs, It Could Be Playing 11

अबुधाबी। क्रिकेट का महा रोमांच यानी इंडियन प्रीमियर लीग 2020 (IPL 2020) का आधे से अधिक सफर पूरा हो चुका है और अब प्लेऑफ ( Playoffs ) में जगह बनाने को लेकर टीमों में रस्साकस्सी चल रही। बुधवार को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ( Mumbai Indians And Royal Challengers Banglore Match) आमने-सामने होंगी।

मुंबई इंडियंस के लिए चिंता का विषय ये है कि रोहित शर्मा चोट की वजह से बाहर हैं और लगातार तीसरे मैच में उनके बाहर रहने की संभावना के बीच प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए टीम मैदान में उतरेगी। आरसीबी और मुंबई इंडियंस के 14-14 अंक हैं। ऐसे में दोनों टीमों के लिए यह मैच जीतना करो या मरो जैसा है। क्योंकि जो भी टीम मैच जीतेगी वह प्लेऑफ में पहुंच जाएगी।

रोहित शर्मा पर उठे सवाल, बताया क्यों 99 रन बनाने वाले किशन से सुपर ओवर में नहीं कराई बैटिंग

बता दें कि दोनों ही टीमें अपना पिछला मुकाबला हार चुकी हैं। जहां एक ओर पिछले मैच में मुंबई इंडियंस को राजस्थान रॉयलस ने करारी शिकस्त दी थी, वहीं दूसरी और कप्तान विराट कोहली की अगुवाई में आरसीबी को चेन्नई सुपरकिंग्स ने मात दी थी।

अब प्लेऑफ के लिए दोनों टीमों में महामुकाबला देखने को मिल सकता है। मुंबई की ओर से चोटिल रोहित को लेकर सस्पेंस है तो वहीं आरसीबी की टीम से तेज तर्रार गेंदबाज नवदीप सैनी के चोटिल हैं। नवदीप के चोटिल होने के कारण RCB गेंदबाजी विभाग को लेकर चिंतित है। बता दें कि भारतीय समयानुसार शाम के 7:30 बजे मैच शुरू होगी।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x7x3awr

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

मुंबई इंडिंयस:- क्विंटन डिकॉक, सौरभ तिवारी, ईशान किशन, कीरोन पोलार्ड, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, राहुल चाहर, जेम्स पैटिंसन, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर:- विराट कोहली (कप्तान), मोईन अली, एरोन फिंच, एबी डिविलियर्स, गुरकीरत मान सिंह, देवदत्त पडीक्कल, क्रिस मौरिस, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, वॉशिंगटन सुंदर, नवदीप सैनी।

RCB vs MI : आखिरी गेंद तक बना रहा रोमांच, चहल के 4 पर भारी पड़े बुमराह के 3 विकेट, मुंबई ने मारी बाजी

मुंबई इंडियंस फुल स्क्वॉड:- रोहित शर्मा, क्रिस लिन, अनमोलप्रीत सिंह, धवल कुलकर्णी, आदित्य तारे, अनुकुल रॉय, दिग्विजय देशमुख, हार्दिक पंड्या, इशान किशन, जेम्स पैटिनसन, जयंत यादव, कीरोन पोलार्ड, जसप्रीत बुमराह, क्रुणाल पंड्या, मोहसिन खान, मिशेल मैकलेनगन, प्रिंस बलवंत राय, क्विंटन डिकॉक, नाथन कूल्टर नाइल, राहुल चाहर, सौरभ तिवारी, शेरफेन रदरफोर्ड, सूर्यकुमार यादव, ट्रेंट बोल्ट।

रॉयल चैलेंजर बैंगलोर फुल स्क्वॉड:- विराट कोहली, एरोन फिंच, एबी डिविलियर्स, देवदत्त पडिक्कल, पार्थिव पटेल, क्रिस मॉरिस, गुरकीरत सिंह, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, डेल स्टेन, युजवेंद्र चहल, नवदीप सैनी, एडम जम्पा, उमेश यादव, जोश फिलिप, मोईन अली, पवन नेगी, पवन देशपांडे, इसुरु उडाना, मोहम्मद सिराज।

Home / Sports / Cricket News / MI vs RCB: प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए आज मुंबई- बैंगलोर के बीच महामुकाबला, ये हो सकता है प्लेइंग 11

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो