क्रिकेट

IPL 2022 के लिए लखनऊ टीम ने चुने 3 खिलाड़ी, KL Rahul पर हुई पैसों की बरसात

IPL 2022 के लिए मेगा ऑक्शन से पहले लखनऊ फ्रेंचाइजी ने बड़ा कदम उठाते हुए केएल राहुल (KL Rahul), मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) और युवा स्पिनर रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) को टीम में शामिल कर लिया है। खबरों की मानें तो केएल राहुल लखनऊ टीम के नए कप्तान होंगे।

Jan 18, 2022 / 06:55 pm

Prabhat sharma

Lucknow IPL 2022

IPL 2022 के लिए मेगा ऑक्शन 12 और 13 फरवरी को होना है। आईपीएल सीजन 15 पिछले आईपीएल की तुलना में थोड़ा अलग होगा क्योंकि दो नई टीमें लखनऊ और अहमदाबाद क्रिकेट की सबसे बड़ी लीग से जुड़ चुकी हैं। आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में उतरने से पहले इन दोनों टीमों के पास अन्य टीमों की ही तरह ड्रॉफ्ट के जरिए 3 खिलाड़ियों को रिटेन करने का सुनहरा मौका है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अहमदाबाद फ्रेंचाइजी के बाद अब लखनऊ फ्रेंचाइजी ने भी 3 खिलाड़ी चुन लिए हैं। लखनऊ फ्रेंचाइजी ने केएल राहुल (KL Rahul), मार्कस स्टोइनिस ( Marcus Stoinis) और युवा स्पिनर रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) को टीम में शामिल कर लिया है।
ईएसपीएन क्रिकइन्फो के मुताबिक केएल राहुल को लखनऊ की टीम ने कप्तान बनाने के बारे में भी सोच लिया है। लखनऊ फ्रेंचाइजी ने केएल राहुल को मोटी रकम 15 करोड़ चुकाकर अपनी टीम में शामिल किया है। वहीं मार्कस स्टोइनिस को 11 करोड़ और अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी रवि विश्नोई को 4 करोड़ की धनराशि चुकाई है।
इन तीन खिलाड़ियों पर पैसे खर्च करने के बाद लखनऊ की टीम अब मेगा ऑक्शन में 60 करोड़ पर्स के साथ उतरेगी। इससे पहले ये भी खबर आई थी कि अहमदाबाद फ्रेंचाइजी ने हार्दिक पांड्या और राशिद खान को 15- 15 करोड़ रुपये और जबकि शुभमन गिल को 7 करोड़ रुपये देकर अपनी टीम में शामिल कर लिया है।
यह भी पढ़ें

हार्दिक पांड्या, राशिद खान और शुभमन गिल की चमकी किस्मत

बता दें कि लखनऊ फ्रेंचाइजी ने गौतम गंभीर को बतौर मेंटर अपने साथ जोड़ा है। इसके अलावा एंडी फ्लॉर कोच की भूमिका में दिखेंगे। वहीं अहमदाबाद फ्रेंचाइजी ने पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा को हेड कोच, गैरी कस्टर्न को मेंटर और विक्रम सोलंकी को टीम के डायरेक्टर के रूप में चुना है।
यह भी पढ़ें

Cristiano Ronaldo ने बदली हैं 18 गर्लफ्रेंड

Home / Sports / Cricket News / IPL 2022 के लिए लखनऊ टीम ने चुने 3 खिलाड़ी, KL Rahul पर हुई पैसों की बरसात

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.