क्रिकेट

IPL 2024: ‘नामुमकिन है RCB का खिताब जीतना’, 3 मैच के बाद ही पूर्व क्रिकेटर ने कर दिया ऐलान

Indian Premier League 2024 के 10वें मुकाबले में बेंगलुरु के गेंदबाजों की कोलकाता के बल्लेबाजों ने जमकर कुटाई की। सिराज ने 3 ओवर में 46 रन लुटाए तो अल्जारी जोसेफ ने 2 ओवर में ही 34 रन खर्च कर दिए।

Mar 30, 2024 / 06:21 pm

Vivek Kumar Singh

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 10 मैचों के बाद ही इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी माइकल वॉन ने बड़ा ऐलान कर दिया। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ बेंगलुरु की गेंदबाजी देख उन्होंने कहा कि इस गेंदबाजी आक्रमण के साथ रॉयल चैलेंजर्स का खिताब जीतना नामुमकिन है। आपको बता दें कि चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 182 रन बनाए। 183 रन के लक्ष्य को कोलकाता ने 19 गेंद पहले ही 7 विकेट से मैच जीत लिया।
कोलकाता नाइट राइडर्स को सुनील नरेन और फिल साल्ट ने धुंआधार शुरुआत दी और पावरप्ले में ही 85 रन ठोक दिए। नरेन ने 22 गेंदों में 5 छक्कों और 2 चौकों की मदद से 47 रन की पारी खेली तो साल्ट ने 20 गेंदों में 30 रन बनाए। इन दोनों के आउट होने के बाद वेंकटेश अय्यर और श्रेयस अय्यर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करनी शुरू की। वेंकटेश ने 30 गेंदों में 4 छक्कों की मदद से 50 रन ठोके तो श्रेयस 24 गेंदों में 39 रन बनाकर नाबाद रहे और टीम को 17वें ओवर में ही जीत दिला दी।
इस पिच पर बेंगलुरु की टीम मुश्किल से 180 के पार पहुंची। मिचेल स्टार्क के अलावा कोलकाता के किसी भी गेंदबाज ने 10 रन प्रति ओवर से ज्यादा रन खर्च नहीं किए। अनुकुल रॉय ने तो 2 ओवर में सिर्फ 6 रन दिए तो आंद्रे रसेल ने 4 ओवर में 29 रन ही खर्च किए। लेकिन जब बेंगलुरु के गेंदबाज उतरे तो उनकी जमकर कुटाई हुई।
https://twitter.com/hashtag/RCBvKKR?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/RCBTweets?ref_src=twsrc%5Etfw
सिराज ने 3 ओवर में 15.30 की इकॉनमी से 46 रन लुटाए तो अल्जारी जोसेफ ने 2 ओवर में 17 की इकॉनमी से 34 रन लुटाए। यश दयाल ने 4 ओवर में 46 रन खर्च किए। इस गेंदबाजी आक्रमण को देख इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन काफी निराश हुए और उन्होंने यहां तक कह दिया कि इस गेंदबाजी के साथ बेंगलुरु की टीम कभी भी आईपीएल का खिताब नहीं जीत सकती है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / IPL 2024: ‘नामुमकिन है RCB का खिताब जीतना’, 3 मैच के बाद ही पूर्व क्रिकेटर ने कर दिया ऐलान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.