क्रिकेट

IPL 2024: हार्दिक पंड्या की बैटिंग पर इरफान ने उठाया सवाल, कप्तानी को लेकर भी कह दी बड़ी बात

Indian Premier League 2024 में मुंबई इंडियंस की टीम अपना लगातार दूसरा मुकाबला हार गई, जिसके बाद इरफान पठान ने हार्दिक पंड्या की कप्तानी पर सवाल उठाए और उनकी बल्लेबाजी की भी आलोचना की।

Mar 28, 2024 / 05:41 pm

Vivek Kumar Singh

Indian Premier league 2024: आईपीएल के 17वें संस्करण में लगातार दो मैच हारने के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की जमकर आलोचना हो रही है। सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के खिलाफ मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के गेंदबाजों की जमकर कुटाई है और आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर (Highest Total of IPL Histroy) उनके नाम दर्ज हो गया। जिसके बाद क्रिकेट विशेषज्ञ हार्दिक की जमकर आलोचना कर रहे हैं।
सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज जब मुंबई के गेंदबाजों की जमकर धुनाई कर रहे थे, तब हार्दिक पंड्या ने जसप्रीत बुमराह को गेंदबाजी से दूर रखा। बुमराह ने पारी का चौथा ओवर डाला और उन्हें दूसरे ओवर के लिए तब लाया गया, जब 12 ओवर खत्म हो चुके थे और सनराइजर्स ने 173 रन कूट दिए थे। बुमराह ने 13वें ओवर में एक नो बॉल के बावजूद सिर्फ 7 रन खर्च किए।
https://twitter.com/rushiii_12/status/1773190370320318655?ref_src=twsrc%5Etfw
हार्दिक पंड्या की कप्तानी पर सवाल उठाते हुए टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने कहा, “आपके पास जब जसप्रीत बुमराह जैसा गेंदबाज हो, उसे आप इतना लेट क्यों लेकर आए, ये मुझे समझ नहीं आया। हार्दिक ने आज कप्तानी में बहुत देर तक बुमराह को इंतजार कराया था। एक तरफ धुंआधार बल्लेबाजी चल रही थी लेकिन आपने लीग के ही नहीं दुनिया के सबसे बेहरतीन गेंदबाज को इससे दूर रखकर सबसे बड़ी गलती की, जिससे इतना बड़ा स्कोर बन गया।”
इरफान ने ट्वीट कर उनकी बल्लेबाजी पर भी सवाल उठाए। इरफान ने ट्विटर पर लिखा, “जब आपकी टीम के सभी बल्लेबाज 200 से अधिक की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर रहे हों तो कप्तान 120 की स्ट्राइक रेट से रन नहीं बना सका।”

संबंधित विषय:

Home / Sports / Cricket News / IPL 2024: हार्दिक पंड्या की बैटिंग पर इरफान ने उठाया सवाल, कप्तानी को लेकर भी कह दी बड़ी बात

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.