क्रिकेट

KKR vs RR: ईडन गार्डंस में बल्लेबाज मचाएंगे धमाल या गेंदबाजों का बरपेगा कहर? जानें कैसी है पिच

IPL 2024, KKR vs RR Pitch Report: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 31वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमें आमने सामने होंगी।

नई दिल्लीApr 16, 2024 / 03:06 pm

Vivek Kumar Singh

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 31वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा। दोनों टीमें इस सीजन शानदार लय में हैं और अंक तालिका में टॉप 2 स्थान पर बनी हुई हैं। कोलकाता ने 5 में से 4 मैच जीते हैं तो राजस्थान की टीम 6 में से 5 मैच जीतकर अंक तालिका में पहले स्थान पर है। कोलकाता के ईडन गार्डंस में आज शाम 7.30 बजे से दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी, जहां KKR और RR अपनी लय बरकरार रखना चाहेंगी।
मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेला जाएगा बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान होता है लेकिन स्पिनर्स को भी बड़ी मदद मिलती है। हालांकि अगर कोई भी बल्लेबाज यहां जम गया तो उसे आउट करना मुश्किल हो जाता है। आईपीएल के इतिहास में यहां अब तक 39 प्रतिशत मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने जीते हैं तो बाद में बैटिंग करने वाली टीम ने 59 प्रतिशत मैच जीते हैं। इस सीजन अब तक यहां दो मैच खेले गए हैं और दोनों में मेजबान टीम को जीत मिली है। टॉस जीतने वाली टीम यहां पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी।

IPL 2024 के लिए RR की टीम

संजू सैमसन (विकेटकीपर और कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, तनुश कोटियन, केशव महाराज, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, कुलदीप सेन, युजवेंद्र चहल, यशस्वी जयसवाल, टॉम कोहलर-कैडमोर, शुभम दुबे, नवदीप सैनी, आबिद मुश्ताक, रविचंद्रन अश्विन, जोस बटलर, संदीप शर्मा, नांद्रे बर्गर, डोनोवन फरेरा और कुणाल सिंह राठौड़।

IPL 2024 के लिए KKR की पूरी टीम

फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, सुयश शर्मा, अनुकूल रॉय, मनीष पांडे, रहमानुल्लाह गुरबाज, रिंकू सिंह, अल्लाह गजनफर, साकिब हुसैन, शेरफेन रदरफोर्ड, चेतन सकारिया, नितीश राणा, श्रीकर भरत और दुष्मंथा चमीरा।
ये भी पढ़ें: IPL 2024: RCB vs SRH मैच में T20 इतिहास के कई रिकॉर्ड हुए ध्वस्त, मैच में बने 549 रन, 81 लगे चौके-छक्के

Hindi News / Sports / Cricket News / KKR vs RR: ईडन गार्डंस में बल्लेबाज मचाएंगे धमाल या गेंदबाजों का बरपेगा कहर? जानें कैसी है पिच

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.