scriptIPL 2024 Points Table: चेन्नई सबसे आगे तो मुंबई आखिरी पायदान पर, ऑरेन्ज और पर्पल कैप की रेस भी हुई रोमांचक | ipl 2024 latest points table chennai super kings henrich klaasen abhis | Patrika News
क्रिकेट

IPL 2024 Points Table: चेन्नई सबसे आगे तो मुंबई आखिरी पायदान पर, ऑरेन्ज और पर्पल कैप की रेस भी हुई रोमांचक

Indian Premier League 2024 की ताजा अंक तालिका में चेन्नई सुपर किंग्स अभी भी सबसे आगे है तो लगातार दो जीत के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स दूसरे स्थान पर आ गई है।

नई दिल्लीMar 31, 2024 / 03:01 pm

Vivek Kumar Singh

aaaaaa.jpeg
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में बुधवार को एक धमाकेदार मुकाबला खेला गया, जहां कई रिकॉर्ड टूटे। इस मुकाबले में जीत हासिल कर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम तीसरे स्थान पर आ गई है तो मुंबई इंडियंस 9वें स्थान पर खिसक गई है। अब तक मुंबई इंडियंस को एक भी जीत नहीं मिली है और 5 बार खिताब जीतने वाली यह टीम दो मैच खेल चुकी है। गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, पंजाब किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स ने दो दो मैच खेल लिए हैं। चलिए देखते हैं कौन सी टीम किस पायदान पर है।
IPL 2024 की अंक तालिका

क्रमटीममैचजीतहारड्रा/टाईनेट रनरेटअंक
1चेन्नई सुपर किंग्स2200+1.9794
2कोलकाता नाइट राइडर्स2200+1.0474
3राजस्थान रॉयल्स2200+0.8004
4सनराइजर्स हैदराबाद2110+0.6752
5लखनऊ सुपरजायंट्स2110+0.0252
6पंजाब किंग्स3120-0.3372
7रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर3120-0.7112
8गुजरात टाइटंस2110-1.4252
9दिल्ली कैपिटल्स2020-0.5280
10मुंबई इंडियंस2020-0.9250
बात अगर इस आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की करें तो हेनरिक क्लासेन सबसे आगे हैं। ऑरेन्ज कैप की लिस्ट में चेन्नई सुपर किंग्स के मुस्तफिजुर रहमान अभी सबसे आगे हैं।
IPL 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 बल्लेबाज

क्रमबल्लेबाजमैचरनस्ट्राइक रेट
1विराट कोहली (RCB)3181141.41
2हेनरिक क्लासेन (SRH)2143226.98
3शिखर धवन (PBKS)313713301
4रियान पराग (RR)2127171.62
5निकोलस पूरन (LSG)2106170.97

IPL 2024 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

क्रमगेंदबाजमैचविकेटइकॉनमी
1मुस्तफिजुर रहमान (CSK)267.37
2हर्षित राणा (KKR)259.00
3कगिसो रबाडा (PBKS)348.01
4सैम करन (PBKS)348.00
5आंद्रे रसेल (KKR)249.00

Home / Sports / Cricket News / IPL 2024 Points Table: चेन्नई सबसे आगे तो मुंबई आखिरी पायदान पर, ऑरेन्ज और पर्पल कैप की रेस भी हुई रोमांचक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो