क्रिकेट

LSG vs RR: लखनऊ में आज प्लेऑफ का टिकट पाने उतरेगी राजस्थान, पढ़ें इकाना की पिच रिपोर्ट

LSG vs RR Pitch Report: लखनऊ के इकाना स्‍टेडियम में आज शनिवार को डबल हेडर का दूसरा मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। इस मैच से पहले आपको बताते हैं कि इकाना की पिच पर गेंदबाज या बल्लेबाज किसे मदद मिलेगी?

नई दिल्लीApr 27, 2024 / 04:50 pm

lokesh verma

LSG vs RR Pitch Report: लखनऊ के इकाना स्‍टेडियम में आज शनिवार 27 अप्रैल को आईपीएल 2024 का 44वां मुकाबला लखनऊ सुपर जाइंट्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाना है। संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्‍थान रॉयल्‍स अगर इस मुकाबले को जीत लेती है तो वह प्‍लेऑफ के लिए क्‍वालीफाई कर लेगी। वहीं, अगर केएल राहुल के नेतृत्‍व वाली एलएसली जीतती है तो वह शीर्ष तीन में पहुंच जाएगी। ऐसे में लखनऊ में खेला जाने वाले ये मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है। इस मैच से पहले आपको बताते हैं कि इकाना की पिच पर गेंदबाज या बल्लेबाज किसे अधिक मदद मिलेगी?

इकाना स्‍टेडियम की पिच रिपोर्ट

लखनऊ के इकाना स्‍टेडियम की पिच की बात करें तो यहां अक्‍सर लो स्‍कोरिंग मैच देखने को मिलते हैं। इस स्‍टेडियम की सबसे खास बात ये है कि यहां दो तरह (काली और लाल मिट्टी) की पिच है। अगर काली मिट्टी की पिच पर मैच हुआ तो गेंदबाजों को मदद मिलेगी। क्योंकि ऐसी पिच गेंद थोड़ा फंसकर और रुककर आती है। जिसे पढ़ने में बल्लेबाजों दिक्कत होती है। वहीं, अगर लाल मिट्टी की पिच पर मैच होता है तो बल्लेबाजों को मदद मिलेगी।

राजस्थान रॉयल्स फुल स्‍क्‍वाड

यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिम्रोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल, केशव महाराज, शुभम दुबे , नवदीप सैनी, टॉम कोहलर-कैडमोर, कुलदीप सेन, नंद्रे बर्गर, तनुश कोटियन, डोनोवन फरेरा, आबिद मुश्ताक, कुणाल सिंह राठौड़।

लखनऊ सुपर जायंट्स फुल स्‍क्‍वाड

क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, देवदत्त पडिक्कल, निकोलस पूरन, दीपक हुडा, आयुष बदोनी, क्रुणाल पांड्या, मैट हेनरी, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, यश ठाकुर, अर्शिन कुलकर्णी, कृष्णप्पा गौतम, युद्धवीर सिंह चरक, मणिमारन सिद्धार्थ, अरशद खान, प्रेरक मांकड़, अमित मिश्रा, काइल मेयर्स, शमर जोसेफ, एश्टन टर्नर, नवीन-उल-हक, मयंक यादव।
यह भी पढ़ें

पांड्या के घर गूंजी किलकारी, क्रुणाल ने शेयर की खुशखबरी, MI समेत कई क्रिकेटरों ने दी बधाई

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / LSG vs RR: लखनऊ में आज प्लेऑफ का टिकट पाने उतरेगी राजस्थान, पढ़ें इकाना की पिच रिपोर्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.