scriptमुंबई के खिलाफ फाइनल में स्टोयनिस की धीमी गेंदें अहम होंगी | IPL final: Stoinis's slower deliveries hold the key vs MI | Patrika News
क्रिकेट

मुंबई के खिलाफ फाइनल में स्टोयनिस की धीमी गेंदें अहम होंगी

दिल्ली कैपिटल्स के आलराउंडर मार्कस स्टॉयनिस (marcus stoinis) ने रविवार को आईपीएल-13 (IPL 13) के क्वालीफायर-2 में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के खिलाफ बतौर ओपनर बल्ले से आक्रामक पारी खेलने के बाद गेंदबाजी में भी शानदार प्रदर्शन करके टीम को फाइनल तक पहुंचाया……

नई दिल्लीNov 09, 2020 / 11:35 pm

भूप सिंह

marcus_stoinis.jpg

नई दिल्ली। दिल्ली कैपिटल्स के आलराउंडर मार्कस स्टॉयनिस (marcus stoinis) ने रविवार को आईपीएल-13 (IPL 13) के क्वालीफायर-2 में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के खिलाफ बतौर ओपनर बल्ले से आक्रामक पारी खेलने के बाद गेंदबाजी में भी शानदार प्रदर्शन करके टीम को फाइनल तक पहुंचाया। स्टोयनिस ( stoinis) ने बल्लेबाजी में 38 रन की आक्रामक पारी खेलने के अलावा गेंदबाजी में 26 रन देकर तीन विकेट झटके और उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।

पहले टेस्ट के बाद स्वदेश लौटेंगे कोहली, रोहित टेस्ट टीम में शामिल

मैच में एक समय ऐसा लग रहा था कि हैदराबाद के बल्लेबाज केन विलियम्सन मैच को दिल्ली से दूर लेकर जा रहे थे, लेकिन तभी स्टॉयनिस ने ऑफ कटर गेंद पर विलियम्सन को कगिसो रबादा के हाथों कैच कराकर मैच को दिल्ली के पक्ष में मोड़ दिया। आउट होने से पहले कीवी कप्तान ने 44 गेंदों पर 67 रनों की पारी खेली। स्टॉयनिस ने विलियम्सन को आउट करने से पहले वैसी ही गेंद पर मनीष पांडे को भी आउट किया था।

फाइनल से बाहर होने के बाद भी KXIP के ‘केएल राहुल’ क्या जीत पाएंगे यह खिताब, या ‘गब्बर’ का चलेगा जादू?

हैदराबाद को हराकर दिल्ली पहली बार आईपीएल के फाइनल में पहुंची है, जहां अब मंगलवार को उसका सामना मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस होगा। मुंबई के पास कीरन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या जैसे विस्फोटक बल्लेबाज मौजूद है और स्टॉयनिस की धीमी तथा विविधता वाली गेंदें एक बार फिर से दिल्ली के लिए अहम हो सकती है।

IPL के इतिहास में पहली बार फाइनल तक पहुंची Delhi Capitals, जानें 13 वर्षों का सफर

स्टॉयनिस ने मैच के बाद रविवार को कहा था, मैं यह देखना चाहता था कि अपने ग्रिप को बदलने के बाद क्या मैं विकेट ले रहा हूं या वाइड यॉर्कर और धीमी गेंदों के साथ अपनी रणनीति बदल रहा हूं। इस प्रारुप में गेंदबाजी करना हमेशा से मुश्किल होता है। मैदान में उतरने से पहले योजना बनाना, अच्छे आइडिया के साथ उतरना और अपने कप्तान और कोच तथा अपनी रणनीति में अलग-अलग बल्लेबाजों से बात करना है। स्टॉयनिस इस सीजन में अब तक 352 रन बनाने के अलावा 12 विकेट भी ले चुके हैं।

Home / Sports / Cricket News / मुंबई के खिलाफ फाइनल में स्टोयनिस की धीमी गेंदें अहम होंगी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो