क्रिकेट

गेंदबाजी के दौरान चोटिल हो गए ईशांत शर्मा, न्यूजीलैंड में टेस्ट सीरीज खेलना हुआ मुश्किल

– ईशांत शर्मा ( Ishant Sharma ) रणजी ट्रॉफी ( Ranji Trophy ) के मैच में विदर्भ के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए चोटिल हो गए
– भारत का न्यूजीलैंड ( New Zealand ) के खिलाफ टेस्ट सीरीज का आगाज 21 फरवरी से होगा

नई दिल्लीJan 21, 2020 / 09:38 am

Kapil Tiwari

नई दिल्ली। न्यूजीलैंड दौरे पर 21 फरवरी से शुरू होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले टीम इंडिया का एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी चोटिल हो गया है। तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ( Ishant Sharma ) सोमवार को रणजी ट्रॉफी 9 Ranji Trophy ) के एक मैच में गेंदबाजी करने के दौरान दाएं पैर के घुटने में चोट लगा बैठे। ईशांत की चोट को लेकर अब चयनकर्ताओं टेंशन में आ गए हैं। ईशांत का अब न्यूजीलैंड जाना खतरे में पड़ गया है।

हार्दिक पांड्या NCA में द्रविड़ के अंडर लेंगे ट्रेनिंग, फिट होने में लग जाएंगे 15-20 दिन

विदर्भ के खिलाफ चोटिल हुए ईशांत

सोमवार को रणजी ट्रॉफी के एक मैच में दिल्ली की तरफ से खेलते हुए विदर्भ के खिलाफ ईशांत शर्मा चोटिल हो गए। गेंदबाजी के दौरान ईशांत का टखना मुड़ गया। इसके बाद उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया। इस दौरान ईशांत काफी तकलीफ में नजर आ रहे थे।

केशव महाराज ने रूट के एक ओवर में ठोक दिए 28 रन, नाम किया शानदार रिकॉर्ड

ईशांत का खेलना है संदिग्ध

इस बार रणजी सीजन में ईशांत शर्मा का ये दूसरा मैच है पहले मैच में ईशांत शर्मा ने हैदराबाद के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए दोनों ही पारियों में कुल 8 विकेट झटके तो इस मैच की पहली बारी में विदर्भ के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन लौटाया, लेकिन उनके टखने में चोट के बाद अब उनका खेलना संदिग्ध है।

24 फरवरी से शुरू हो रहा है भारत का न्यूजीलैंड दौरा

आपको बता दें कि भारत का न्यूजीलैंड दौरा 24 जनवरी से शुरू हो रहा है। भारतीय टीम पहले न्यूजीलैंड में पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी, जिसके लिए भारतीय टीम का ऐलान किया जा चुका है। अब वनडे और टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान होना है। टी20 सीरीज के बाद तीन वनडे और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। टेस्ट सीरीज का आगाज 21 फरवरी से होगा, जिसके लिए टीम का चयन अगले कुछ दिनों में हो सकता है।

Home / Sports / Cricket News / गेंदबाजी के दौरान चोटिल हो गए ईशांत शर्मा, न्यूजीलैंड में टेस्ट सीरीज खेलना हुआ मुश्किल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.