scriptआखिरकार केदार जाधव और अंबाती रायडू का खत्म हुआ वनवास, मिली टीम इंडिया में जगह | Kedar Jadhav and Ambati raydu selected in india b and india a team | Patrika News
क्रिकेट

आखिरकार केदार जाधव और अंबाती रायडू का खत्म हुआ वनवास, मिली टीम इंडिया में जगह

IPL -11 में बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन करने वाले अंबाती रायडू और केदार जाधव को भारतीय क्रिकेट टीम में जगह मिल गई है।

Aug 23, 2018 / 12:40 pm

Prabhanshu Ranjan

ambati

आखिरकार केदार जाधव और अंबाती रायडू का खत्म हुआ वनवास, मिली टीम इंडिया में जगह

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम से लंबे समय से बाहर चल रहे अनुभवी बल्लेबाज केदार जाधव और अंबाती रायडू का वनवास अब खत्म हो गया है। इन दोनों दिग्गज बल्लेबाजों को भारत की ओर से मैदान पर वापसी करने का मौका मिल गया है। आईपीएल 2018 के दौरान चोटिल होने की वजह से केदार जाधव क्रिकेट से दूर थे। लेकिन अब वे पूरी तरह से फिट है। वही दूसरी ओर आईपीएल -11 में 600 से ज्यादा रन बनाने वाले अंबाती रायडू यो-यो टेस्ट पास न करने की वजह से भारतीय टीम में शामिल नहीं हो सके थे। लेकिन अब इन दोनों को भारत की ए और बी टीम में शामिल कर लिया गया है।

चतुष्कोणीय सीरीज के लिए मिली जगह-
इन दोनों क्रिकेटरों को चतुष्कोणीय सीरीज के लिए भारत की टीम में शामिल किया गया। बताते चले कि आस्ट्रेलिया ए , दक्षिण अफ्रीका ए, इंडिया ए और इंडिया बी के बीच चतुष्कोणीय सीरीज खेली जा रही है। जिसमें इंडिया ए की टीम में अंबाती रायडू को जबकि इंडिया बी टीम में केदार जाधव को जगह मिली है।

आज खेला जा रहा है पहला मैच-
यूं तो इस टूर्नामेंट को 17 अगस्त से ही शुरू होना था। लेकिन शुरुआती के चार मैच बिना कोई गेंद फेके के ही स्थगित हो गए। आज इस टूर्नामेंट का पहला मैच इंडिया ए और आस्ट्रेलिया ए के बीच बेंगलोर के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में आस्ट्रेलिया ए की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मोहम्मद सिराज और कृष्णप्पा गौतम की अच्छी गेंदबाजी के आगे महज 151 रन बना कर ऑल आउट हो गई।

सिद्धेश और रिकी की जगह लेंगे-
अंबाती रायडू को मुंबई के बल्लेबाज सिद्धेश लाड की जगह पर इंडिया ए में शामिल किया गया है। वहीं केदार जाधव को हैदराबाद के रिकी भुई की जगह पर शामिल किया गया है। सिद्देश और रिकी को को दलीप ट्रॉफी के लिए इस टीम से रिलीज किया गया है। बताते चले कि दलीप ट्रॉफी में ये दोनों इंडिया रेड और इंडिया ब्लू की टीम में शामिल है।

भारत ए: श्रेयस अय्यर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, आर. समर्थ, सूर्यकुमार यादव, हनुमा विहारी, नीतीश राणा, अंबाती रायडू, संजू सैमसन (विकेटकीपर), मयंक मार्कंडे, कृष्णप्पा गॉथम, क्रुणाल पांड्या, दीपक चहर, मोहम्मद सिराज, शिवम मावी, खलील अहमद।

इंडिया बी: मनीष पांडे (कप्तान), मयंक अग्रवाल, एआर ईश्वरन, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, केदार जाधव, विजय शंकर, ईशान किशन (विकेटकीपर), श्रेयस गोपाल, जयंत यादव, डीए जडेजा, सिद्धार्थ कौल, प्रसिद कृष्ण, कुलवंत खेजोलिया, नवदीप सैनी।

Home / Sports / Cricket News / आखिरकार केदार जाधव और अंबाती रायडू का खत्म हुआ वनवास, मिली टीम इंडिया में जगह

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो