scriptगौतम गंभीर ने डिविलियर्स और पीटरसन को बताया घटिया कप्तान, इंग्लिश दिग्गज का जवाब सुन उड़ गए भारतीय फैंस के होश | kevin pietersen agrees to gautam gambhir remark on him and Ab De Villiers bad captaincy IPL 2024 | Patrika News
क्रिकेट

गौतम गंभीर ने डिविलियर्स और पीटरसन को बताया घटिया कप्तान, इंग्लिश दिग्गज का जवाब सुन उड़ गए भारतीय फैंस के होश

गंभीर ने हार्दिक पांड्या की आलोचना करने वाले दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स और इंग्लैंड के महान खिलाड़ी केविन पीटरसन लताड़ लगाई है।

नई दिल्लीMay 16, 2024 / 04:06 pm

Siddharth Rai

पूर्व भारतीय खब्बू बल्लेबाज गौतम गंभीर अपने बेबाक बोल के लिए जाने जाते हैं। वे किसी भी खिलाड़ी की आलोचना या तारीफ करने से नहीं झिझकते। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में मुंबई इंडियंस (MI) का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। इसके लिए टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है और उनकी कप्तानी की जमकर आलोचना हो रही है। ऐसे में गंभीर पांड्या के समर्थन में आए हैं और उनकी आलोचना करने वालों को आड़े हाथ लिया है।

गंभीर ने हार्दिक पांड्या की आलोचना करने वाले दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स और इंग्लैंड के महान खिलाड़ी केविन पीटरसन लताड़ लगाई है। गंभीर ने कहा, ‘चाहे वो एबी डिविलियर्स हों या फिर केविन पीटरसन दोनों ने कप्तानी के दौरान अपने करियर में क्या किया है। मुझे लगाता है कि कप्तान के तौर पर उन्होंने अपने करियर में कुछ भी नहीं किया है। यदि आप उनके रिकॉर्ड उठाकर देखें, तो मुझे लगता है कि वे किसी भी अन्य कप्तान से भी बदतर हैं।’

Gambhir

गंभीर ने डिविलियर्स की आलोचना करते हुए कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि एबी डिविलियर्स ने आईपीएल में अपने स्कोर के अलावा कुछ भी हासिल किया है। मुझे नहीं लगता कि टीम के नजरिए से उन्होंने कुछ हासिल किया है, हार्दिक पंड्या अभी भी आईपीएल विजेता कप्तान हैं। इसलिए आपको संतरे की तुलना संतरे से ही करनी चाहिए। संतरे के मुकाबले सेब नहीं।’

गंभीर के बयान पर पीटरसन ने जो जवाब दिया है वह सभी भारतीय फैंस के होश उड़ा देगा। पीटरसन ने ट्वीट कर लिखा,’वह गलत नहीं है। मैं बहुत घटिया कप्तान था।’ पीटरसन ने आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) और दिल्ली डेयरडेविल्स (DC) की कप्तानी की है। 2009 में उनकी अगुवाई में बेंगलुरु ने छह मुक़ाबले खेले थे और मात्र दो जीते थे। वहीं 2014 में दिल्ली अंक तालिका में सबसे निचले स्थान पर रही थी। वहीं, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वह इंग्लैंड के भी कप्तान रहे। हालांकि वहां भी वे कुछ खास नहीं कर पाये।

Hindi News/ Sports / Cricket News / गौतम गंभीर ने डिविलियर्स और पीटरसन को बताया घटिया कप्तान, इंग्लिश दिग्गज का जवाब सुन उड़ गए भारतीय फैंस के होश

ट्रेंडिंग वीडियो