scriptINDvSA: कोहली के बल्ले से निकला 35वां शतक, एक साथ कायम हुए कई विराट कीर्तिमान | kohli created major records in sixth odi through his 35th century | Patrika News
क्रिकेट

INDvSA: कोहली के बल्ले से निकला 35वां शतक, एक साथ कायम हुए कई विराट कीर्तिमान

विराट कोहली एकदिवसीय क्रिकेट के इतिहास में किसी भी द्विपक्षीय सीरीज में 500 रन पूरा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने।

नई दिल्लीFeb 17, 2018 / 08:51 am

Prabhanshu Ranjan

virat

नई दिल्ली। पिछले साल भारतीय क्रिकेट टीम जब भारत और श्रीलंका में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही थी, तब कई लोगों का कहना था कि इस टीम की असली परीक्षा दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर होगी। अग्निपरीक्षा माना जाने वाला भारतीय टीम का अफ्रीकी दौरा अब अपने समापन की ओर अग्रसर है। दोनों टीमों के बीच टेस्ट और एकदिवसीय सीरीज समाप्त हो चुकी है। विराट बिग्रेड ने इन दोनों सीरीजों में जैसा प्रदर्शन किया, उसे देखते हुए भारतीय मौजूदा टीम को सबसे मजबूत टीम की उपमा मिल चुकी है। यूं तो किसी भी सीरीज में अच्छा प्रदर्शन पूरी टीम के सहयोग से संभव होता है। लेकिन अफ्रीका के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में टीम इंडिया की बड़ी जीत में कप्तान कोहली की अहम भूमिका रही।

अंतिम मैच में भी शतक-
सेंचुरियन में शुक्रवार को खेले गए सीरीज के अंतिम मैच में भी कप्तान कोहली ने बेहतरीन शतक बनाया। कोहली ने 96 गेंदों का सामना करते हुए 19 चौकों और 2 छ्क्कों की मदद से 129 रनों की विराट पारी खेली। वे अंत तक नाबाद रहे। इस पारी के दौरान कोहली ने कई विराट कीर्तिमान कायम किए।

सबसे ज्यादा रन बनाए –
कप्तान कोहली ने 6 मैचों की इस सीरीज के दौरान तीन शतक सहित 500 से ज्यादा रन बनाए। वे एकदिवसीय क्रिकेट के इतिहास में किसी भी द्विपक्षीय सीरीज में 500 के ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने। इस सीरीज में कोहली के बल्ले से कुल 558 रन निकले।

कैच का शतक पूरा किया-
इस मैच में कोहली ने फिल्डिंग में भी एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया। कोहली ने 2 शानदार कैच लपकते हुए एकदिवसीय क्रिकेट में अपने कैचों का सैकड़ा पूरा किया। उनके नाम पर अब 100 कैच दर्ज हो गया।

सचिन का रिकॉर्ड तोड़ा –
साल 2018 में अभी मात्र 47 दिन बीते है। इन 47 दिनों में भी विराट कोहली ने एकदिवसीय क्रिकेट में 500 रनों का आंकड़ा पार किया। इसके पहले यह कारनामा सचिन तेंदुलकर ने साल 2003 के विश्वकप में किया था, लेकिन उन्होंने इस आंकड़े को पार करने के लिए 69 दिन लिये थे।

सबसे तेज 17000 हजार रन
शुक्रवार को अपनी शतकीय पारी के दौरान जैसे ही कोहली ने अपना 31वां रन बनाया, वैसे ही उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 17000 रन पूरे कर लिए। कोहली ने ये रन मात्र 361 पारियों में कर दिखाया। आपको बता दें कि कोहली ने सबसे कम मैचों में 16000 और 15000 इंटरनेशनल रन भी पूरे किये थे।

इस टूर पर पूरे किए 800 इंटरनेशनल रन
विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर कुल 800 इंटरनेशनल रन बनाए। इस दौरान उन्होने तीन टेस्ट और 6 वनडे मैचों की सीरीज खेली जिसमें 3 वनडे और 1 टेस्ट शतक भी शामिल है।

Home / Sports / Cricket News / INDvSA: कोहली के बल्ले से निकला 35वां शतक, एक साथ कायम हुए कई विराट कीर्तिमान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो