scriptVideo: मलिंगा ने आंद्रे रसेल को डाली खतरनाक यॉर्कर, फड़फड़ा गई गिल्लियां | Lasith malinga dangerous yorker delivery to andre russell | Patrika News
क्रिकेट

Video: मलिंगा ने आंद्रे रसेल को डाली खतरनाक यॉर्कर, फड़फड़ा गई गिल्लियां

Highlight
– लसिथ मलिंगा वनडे क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं
– टी20 वर्ल्ड को ध्यान में रखकर खेल रहे हैं मलिंगा
– श्रीलंका की टी20 टीम के कप्तान हैं लसिथ मलिंगा

नई दिल्लीMar 05, 2020 / 02:45 pm

Kapil Tiwari

malinga_to_russell.jpeg

पल्लेकेले। श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने कुछ ही समय पहले वनडे क्रिकेट को अलविदा कहा था, ताकि वो टी20 क्रिकेट पर अधिक ध्यान दे सकें। मलिंगा ने टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था। मलिंगा अपने उद्देश्य की तरफ बढ़ रहे हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज में लसिथ मलिंगा जबरदस्त फॉर्म में हैं।

पहले टी20 में मलिंगा ने डाली खतरनाक यॉर्कर

बुधवार को लसिथ मलिंगा ने विंडीज के खिलाफ पहले टी20 में खतरनाक बल्लेबाज आंद्रे रसेल का विकेट लिया था। मलिंगा को मैच में भले ही एक विकेट मिला था, लेकिन उनके इस विकेट की चर्चाएं अभी तक हो रही हैं। दरअसल, मलिंगा ने रसेल को एक खतरनाक यॉर्कर डालकर क्लीन बोल्ड किया था।

https://twitter.com/hashtag/SLvWI?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

तूफानी बल्लेबाजी कर रहे थे आंद्रे रसेल

36 साल के हो चुके मलिंगा अपनी उम्र को दरकिनार करते हुए आज भी खतरनाक यॉर्कर डालने में माहिर माने जाते हैं। इसी वजह से उन्हें यॉर्कर किंग कहा जाता है। जिस वक्त मलिंगा ने रसेल को आउट किया था, वो उस वक्त तूफानी बल्लेबाजी कर रहे थे। रसेल ने आउट होने से पहले 14 गेंदों में 35 रन बना लिए थे। हालांकि श्रीलंका इस मैच को जीत ना सका।

श्रीलंका को 197 रनों को लक्ष्य मिला था। लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकन टीम 19.1 ओवर मे 10 विकेट खोते हुए सिर्फ 171 रन ही बना सकी।

Home / Sports / Cricket News / Video: मलिंगा ने आंद्रे रसेल को डाली खतरनाक यॉर्कर, फड़फड़ा गई गिल्लियां

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो