आईपीएल में जब इस दिग्गज को किसी ने नहीं खरीदा तो बन गया मेंटॉर
मुंबई इंडियंस को तीन बार आईपीएल का ख़िताब जितने वाले लसिथ मलिंगा को जब किसी ने आईपीएल में नहीं लिया तो वे मुंबई इंडियंस के लिए गेंदबाजी मेंटॉर बन गए

नई दिल्ली। अपनी धारदर गेंदबाजी से अच्छे अच्छे बल्लेबाजों के हौसले पस्त कर देने वाले लसिथ मलिंगा ने कभी नहीं सोचा होगा की उन्हें इतनी जल्दी मैदान छोड़ मेंटॉर बनना पड़ेगा। मुंबई इंडियंस को तीन बार आईपीएल का ख़िताब जितने वाले मलिंगा को जब किसी टीम ने आईपीएल ऑक्शन में नहीं खरीदा तो वे आखिर कार मुंबई इंडियंस के लिए गेंदबाजी मेंटॉर बन गए। मुंबई इंडियंस ने बुधवार को श्रीलंका के लसिथ मलिंगा को आने वाले सीजन के लिए अपना गेंदबाजी मेंटॉर नियुक्त किया है। मलिंगा तकरीबन पिछले एक दशक से मुंबई के साथ जुड़े हुए हैं और इस टीम के सबसे पुराने खिलाड़ियों में से एक हैं।
पूर्व श्रीलंकाई कप्तान महेला जयावर्धने के साथ काम करेंगे
मलिंगा लीग के आने वाले सीजन में मुंबई के सहयोगी स्टाफ का हिस्सा होंगे। मुंबई के सहयोगी स्टाफ में मुख्य कोच महेला जयावर्धने, गेंदबाजी कोच शेन बॉन्ड, बल्लेबाजी कोच रोबिन सिंह और फील्डिंग कोच जेम्स पेममेंट शामिल है। मलिंगा ने अपनी नियुक्ति पर कहा, "मुंबई इंडियंस के साथ लंबे करियर के बाद यह मेरे लिए एक शानदार मौका और सम्मान है। पिछले एक दशक से मुंबई मेरे लिए दूसरा घर रहा है। एक खिलाड़ी के तौर पर मैंने मुंबई के साथ अपने सफर का आनंद उठाया है और अब मेंटॉर के तौर पर मैं अपने नए करियर के लिए तैयार हैं।"
आकाश अंबानी ने इस बात की पुष्टि की
मुंबई के मालिक आकश अंबानी ने बयान में कहा, "मुंबई इंडियंस युवा प्रतिभाओं को राष्ट्रीय स्तर पर लाने के लिए मशहूर है। उन युवा खिलाड़ियों के साथ ही शीर्ष खिलाड़ियों के लिए शेन बॉन्ड और मलिंगा की जोड़ी फायदेमंद साबित होगी।"मुंबई ने अभी तक आईपीएल में कुल 157 मैच खेल हैं जिसमें से 110 मैचों में मलिंगा मुंबई का हिस्सा रहे हैं। इस सीजन की नीलामी में हालांकि मलिंगा को न तो मुंबई ने खरीदा और न किसी अन्य फ्रेंचाइजी ने। वह न बिकने वाले सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक रहे।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Cricket News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi