scriptLegends League Cricket 2022: भीलवाड़ा किंग्स ने गुजरात जाइंट्स को 57 रनों से हराया | Legends League Cricket 2022 bhilwara kings beats gujarat giants by 57 runs | Patrika News
क्रिकेट

Legends League Cricket 2022: भीलवाड़ा किंग्स ने गुजरात जाइंट्स को 57 रनों से हराया

LLC 2022: लीजेंडस क्रिकेट लीग में गुजरात जाइंटस और भीलवाड़ा किंग्स के बीच कटक में मुकाबला खेला गया, इस मैच में भीलवाड़ा किंग्स ने 57 रनों से जीत दर्ज की है

नई दिल्लीSep 28, 2022 / 07:43 am

Mohit Kumar

Gujarat Giants vs Bhilwara Kings

Gujarat Giants vs Bhilwara Kings

Legends League Cricket 2022: लीजेंडस क्रिकेट लीग में मंगलवार को 9वां मुकाबला भीलवाड़ा किंग्स और गुजरात जाइंटस के बीच कटक के बाराबाती स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में भीलवाड़ा किंग्स ने 57 रनों से जीत दर्ज की है। इससे पहले मैच में भीलवाड़ा किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 222 रन बनाए, जबाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात जाइंटस सिर्फ 165 रन ही बना पाई
मैच का हाल:

मैच में गुजरात जाइंट्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया और पहले बल्लेबाजी करते हुए भीलवाड़ा किंग्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 223 रनों का विशाल लक्ष्य, गुजरात के सामने रखा। मैच में भीलवाड़ा की शुरुआत शानदार रही पहले विकेट के लिए ओपनर पोर्टरफील्ड और वैन WYK ने 117 रनों की साझेदारी कर, टीम को मजबूत शुरुआत दी, वैन WYK 50 रन बनाए जबकि पोर्टरफील्ड ने 64 रनों का योगदान दिया।

इसके अलावा इरफान पठान 34 और जैसल करिया ने 43 रन बनाए, वहीं यूसुफ पठान 14 और रवि बिश्नोई 12 बनाकर रन बनाकर नाबाद रहे। मैच में गुजरात की तरफ से अशोक डिंडा, ग्रीम स्वान, तिसारा परेरा और केपी अपन्ना को एक-एक विकेट मिला।

यह भी पढ़ें

IND vs SA 1st T20: 2 गेंदबाज जो साउथ अफ्रीका को हराने में टीम इंडिया की मदद करेंगे

भीलवाड़ा से मिले 223 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात की शुरुआत सही नहीं रही, पहले ही ओवर में केविन ओ ब्रायन फिडेल एडवर्ड्स की गेंद पर बोल्ड आउट हो गए। इसके अलावा क्रिस गेल भी 15 रन बनाकर, जैसल करिया की गेंद पर पगबाधा आउट हो गए। वहीं वीरेंद्र सहवाग ने 27 रन बनाए जबकि सबसे ज्यादा रन गुजरात की तरफ से मैच में यशपाल सिंह ने बनाए उन्होंने 57 रनों का योगदान दिया और पूरी टीम 19.4 ओवर में 165 रन पर ऑल आउट हो गई।

यह भी पढ़ें

IND vs SA: 2 खिलाड़ी जिन्हें चोटिल दीपक हुड्डा की जगह टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता है

मैच में भीलवाड़ा की तरफ से सबसे ज्यादा तीन विकेट श्रीसंत ने लिए। इसके अलावा जैसल करिया और फिडेल एडवर्ड्स को दो-दो विकेट मिले, जबकि टीनो बेस्ट, दिनेश सालुके और मोंटी पनेसर को एक-एक विकेट मिला। इसके साथ यह मैच भीलवाड़ा ने 57 रनों से जीत लिया। बता दें कि अब तक खेले गए 4 मैचों में यह भीलवाड़ा की यह पहली जीत है।

Home / Sports / Cricket News / Legends League Cricket 2022: भीलवाड़ा किंग्स ने गुजरात जाइंट्स को 57 रनों से हराया

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो