scriptपत्नी की बीमारी के चलते चार महीने से टीम से बाहर थे कप्तान मुर्तजा, अब हुई टीम में वापसी | Mashrafe Mortaza came back for ODI series against West indies | Patrika News
क्रिकेट

पत्नी की बीमारी के चलते चार महीने से टीम से बाहर थे कप्तान मुर्तजा, अब हुई टीम में वापसी

बांग्लादेश के तेज गेंदबाज और कप्तान मशरफे मुर्तजा वेस्टइंडीज के खिलाफ यहां सोमवार से शुरू होने जा रहे तीन मैचों की वनडे सीरीज में टीम की तेज गेंदबाज आक्रमण को मजबूती देने के लिए तैयार है। मुर्तजा की लगभग चार माह बाद राष्ट्रीय टीम में वापसी हुई है।

Jul 22, 2018 / 05:46 pm

Siddharth Rai

नई दिल्ली। बांग्लादेश टीम लम्बे समय से मुश्किल वक़्त से गुज़र रही है। टीम के अहम खिलाड़ी बार-बार चोट और निजी कारणों के चलते टीम से बाहर हो रहे हैं। ऐसे में बंगलदेश के लिए अच्छी खबर है। बांग्लादेश के तेज गेंदबाज और कप्तान मशरफे मुर्तजा वेस्टइंडीज के खिलाफ यहां सोमवार से शुरू होने जा रहे तीन मैचों की वनडे सीरीज में टीम की तेज गेंदबाज आक्रमण को मजबूती देने के लिए तैयार है। मुर्तजा की लगभग चार माह बाद राष्ट्रीय टीम में वापसी हुई है।

मुर्तजा की टीम में वापसी
जी हां! बंगलदेश के कप्तान पिछले तीन महीने से टीम से बाहर चल रहे थे। मुर्तजा अपनी पत्नी के ख़राब स्वस्थ के चलते चार माह तक टीम से बाहर रहे। उनकी गैर-मौजूदगी में टीम ने उनकी कमी महसूस की। वनडे सीरीज से पहले बंगलदेश ने वेस्ट इंडीज के साथ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली थी। बांग्लादेश दोनों मैच बुरी तरह हार गया था। मुर्तज़ा बांग्लादेश के लिए अब तक 36 टेस्ट और 187 वनडे मैच खेल चुके हैं।

मुस्ताफिजुर रहमान भी टीम में शामिल
34 साल के मुर्तजा अब मुस्ताफिजुर रहमान के साथ मिलकर टीम की तेज गेंदबाजी आक्रमण को देंगे। रहमान की भी टीम में वापसी हो रही है। रहमान चोट के कारण अफगानिस्तान के खिलाफ टी-20 और वेस्टइंडीज के खिलाफ हुए टेस्ट सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं थे। मेजबान वेस्टइंडीज की ओर से आंद्रे रसेल तीन साल बाद राष्ट्रीय टीम में वापसी कर रहे हैं। रसेल के अलावा और भी कई सारे युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। हालांकि टीम ने मार्लोन सैमुअल्स, कार्लोस ब्रैथवेट और केमार रोच को टीम में शामिल नहीं किया है।

किसी भी टी20 लीग में नहीं खेलेंगे रहमान
वहीं बात की जाए रहमान की तो बांग्लादेशी क्रिकेट बोर्ड ने मुस्तफिजुर की चोट को लेकर बड़ा कदम उठाया है और बोर्ड ने मुस्तफिजुर पर दो साल तक विश्व की किसी भी लीग में खेलने से रोक लगा दी है। मुस्तफिजुर चोट की वजह से ज्यादातर टीम से बाहर ही रहे हैं। मुस्तफिजुर इस समय बांग्लादेशी टीम के सबसे अच्छे गेंदबाज हैं ऐसे में बांग्लदेश नहीं चाहेगा के उनका करियर चोट की वजह से ख़त्म हो जाए। चोट के चलते वे वेस्टइंडीज दौरे से भी बाहर हैं। अपने करियर में मुस्तफिजुर ने अब तक वनडे में 27 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 51 विकेट चटकाए हैं। वहीं 10 टेस्ट में 26 विकेट और 24 टी20 मैच में 35 विकेट लिए हैं।

Home / Sports / Cricket News / पत्नी की बीमारी के चलते चार महीने से टीम से बाहर थे कप्तान मुर्तजा, अब हुई टीम में वापसी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो