scriptमहिला क्रिकेट की ‘सचिन’ मिताली राज ने इस फॉर्मेट को कहा अलविदा | Mithali Raj retired from T20 International cricket | Patrika News

महिला क्रिकेट की ‘सचिन’ मिताली राज ने इस फॉर्मेट को कहा अलविदा

Published: Sep 03, 2019 08:03:19 pm

Submitted by:

Manoj Sharma Sports

टेस्ट और वनडे क्रिकेट में खेलना जारी रखेंगी मिताली राज।

Mithali Raj

महिला क्रिकेट : भारतीय पुरुष टीम से प्रेरणा लेकर नेपियर में विजयी आगाज पर भारत की नजर

नई दिल्ली। महिला क्रिकेट की सबसे कामयाब खिलाड़ी मिताली राज ने टी-20 क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। मिताली टेस्ट और वनडे क्रिकेट में खेलना जारी रखेंगी। मिताली ने अपना पहला टी-20 मैच में 5 अगस्त, 2006 को इंग्लैंड के खिलाफ खेला था।

पद्मश्री और अर्जुन पुरस्कार जीत चुकी मिताली राज देश की सबसे सफल महिला क्रिकेटर मानी जाती है। उनके आंकड़े खुद इसकी कहानी बयां करते हैं। मिताली का जन्म 3 दिसम्बर, 1982 को राजस्थान के जोधपुर में हुआ था।

मिताली लंबे समय तक भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तानी भी रह चुकी हैं। उन्होंने 10 टेस्ट मैच और 203 वनडे मैच खेले हैं।

मिताली को क्यों कहा जाता है महिला क्रिकेट का सचिन-

मिताली राज को महिला क्रिकेट का सचिन तेंदुलकर कहा जाता है। इसके पीछे कारण ये है कि जिस तरफ पुरूष क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर के नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हैं उसी प्रकार महिला क्रिकेट में मिताली राज के नाम कई रिकॉर्ड दर्ज है। बात सबसे ज्यादा रन बनाने की हो या सबसे ज्यादा वनडे मैच खेलने की।

200 वनडे मैच खेलने वाली इकलौती महिला खिलाड़ी बानी मितली राज
मिताली राज का टी-20 करियरः

मैच- 89

रन- 2364

बेस्ट- 97*

औसत- 37.52

फिफ्टी- 17

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो