क्रिकेट

World Cup Record: चेतन शर्मा के बाद दूसरे और विश्व के 9वें हैट्रिक मैन बने मोहम्मद शमी

Mohammad Shami से पहले चेतन शर्मा (1987) भी ले चुके हैं WC हैट्रिक
Cricket World Cup मैचों में अब तक नौ गेंदबाज ले चुके हैं हैट्रिक

Jun 23, 2019 / 03:38 pm

Manoj Sharma Sports

साउथैम्पटन। इंग्लैंड एंड वेल्स में आयोजित हो रहे क्रिकेट विश्व कप में भारत और अफगानिस्तान के बीच खेला गया मुकाबला मोहम्मद शमी ( Mohammad Shami ) के प्रदर्शन के चलते यादगार बन गया।

Mahendra Singh Dhoni: सबसे बड़ा ‘शिकारी’ आठ साल बाद खुद बन गया ‘शिकार’

बेहद कांटे के मुकाबले में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्‍मद शमी ने हैट्रिक लेकर मैच भारतीय क्रिकेट टीम के पक्ष में मोड़ दिया। अंतिम ओवर में भारत को जीत के लिए 16 रनों की दरकार थी। इस ओवर में शमी ने सिर्फ चार रन ही खर्च किए और लगातार तीन गेंदों में तीन विकेट लेकर अफगानिस्तान के जबड़े से जीत छीन ली।

क्रिकेट वर्ल्ड कपः आचार संहिता के उल्लंघन के दोषी पाए गए विराट कोहली, भुगतनी पड़ी ये सजा

शमी ने अफगानिस्‍तान के खिलाफ 49वें ओवर की तीसरी गेंद पर मोहम्‍मद नबी को, चौथी गेंद पर आफताब आलम को और पांचवीं गेंद पर मुजीब उर रहमान को आउट कर न केवल अपनी हैट्रिक पूरी की बल्कि मैच भी भारत की झोली में डाल दिया। इस यादगार मुकाबले में शमी ने 9.5 ओवर में 40 रन खर्च करते हुए 4 विकेट हासिल किए।

वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले दूसरे भारतीय हैं मोहम्मद शमीः

मोहम्मद शमी वर्ल्ड कप मैचों में हैट्रिक लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज हैं। शमी से पहले पूर्व भारतीय गेंदबाज चेतन शर्मा ने 1987 वर्ल्ड कप न्‍यूजीलैंड के खिलाफ हैट्रिक ली थी।

वर्ल्ड कप मैचों में हैट्रिक ( Hat-trick ) लेने वाले गेंदबाजः

चेतन शर्मा, भारत खिलाफ न्यूजीलैंड, 1987 वर्ल्ड कप

सकलैन मुश्ताक, पाकिस्तान खिलाफ जिम्बाब्वे, 1999 वर्ल्ड कप

चमिंडा वास, खिलाफ बांग्लादेश, 2003 वर्ल्ड कप

ब्रेट ली, ऑस्ट्रेलिया खिलाफ बांग्लादेश, 2003 वर्ल्ड कप

लसिथ मलिंगा, श्रीलंका खिलाफ साउथ अफ्रीका, 2011 वर्ल्ड कप

केमारू रोच, वेस्ट इंडीज खिलाफ नीदरलैंड्स, 2011 वर्ल्ड कप

लसिथ मलिंगा, श्रीलंका खिलाफ केन्या, 2011 वर्ल्ड कप

स्टीवन फिन, इंग्लैंड खिलाफ ऑस्ट्रेलिया, 2015 वर्ल्ड कप

जेपी ड्युमिनी, साउथ अफ्रीका खिलाफ श्रीलंका, 2015 वर्ल्ड कप

मोहम्मद शमी, भारत खिलाफ अफगानिस्तान, 2019 वर्ल्ड कप

Home / Sports / Cricket News / World Cup Record: चेतन शर्मा के बाद दूसरे और विश्व के 9वें हैट्रिक मैन बने मोहम्मद शमी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.