scriptमोहम्मद शमी का चौंकाने वाला खुलासा, टूटे हुए घुटने के साथ खेला था 2015 विश्व कप | Mohammed Shami Reveal my Knee fracture in 2015 world cup | Patrika News
क्रिकेट

मोहम्मद शमी का चौंकाने वाला खुलासा, टूटे हुए घुटने के साथ खेला था 2015 विश्व कप

Highlight
– शमी नेे बताया कि धोनी के आत्मविश्वास से ही खेल पाया पूरा टूर्नामेंट
– मोहम्मद शमी ने 2015 विश्व कप के 7 मैचोंं में लिए थे 17 विकेट

नई दिल्लीApr 16, 2020 / 02:44 pm

Kapil Tiwari

shami_1.jpg

नई दिल्ली। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ( Mohammed Shami ) ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। शमी ने बताया है कि उन्होंने 2015 का वर्ल्ड कप घुटने में चोट के साथ खेला था। शमी ने पूर्व आलराउंडर इरफान पठान ( Irfan Pathan ) के साथ इंस्टाग्राम पर लाइव चैट के दौरान कहा, ” 2015 के विश्व कप में मेरे घुटने में चोट लगी थी। मैच के बाद मैं ठीक से चल नहीं पा रहा था और इसके बाद मैंने पूरा टूर्नामेंट घुटने की चोट के साथ खेला। मैं यह विश्व कप केवल नितिन पटेल के भरोसे पर खेल पाया।”

वर्ल्ड कप के पहले ही मैच में टूट गया था घुटना

शमी ने कहा, ” टूर्नामेंट के पहले ही मैच में मेरा घुटना टूट गया था और घुटने तथा जांघ एक बराबर साइज के हो गए थे। डॉक्टर मेरे घुटने से रोज फ्लूइड निकालते थे। मुझे रोज तीन पेन किलर लेनी होती थी। “

माही भाई की वजह से ही कर पाया था गेंदबाजी- शमी

मोहम्मद शमी ने चोट के बावजूद भी मैदान पर खेलना का पूरा क्रेडिट महेंद्र सिंह धोनी को दिया है। शमी ने कहा है, ” सेमीफाइनल से पहले मैंने टीम के साथियों से कहा कि मैं नहीं खेल पाउंगा, मुझे बहुत ज्यादा दर्द हो रहा है। मैंने टीम प्रबंधन से भी चर्चा की, लेकिन माही भाई और टीम मैनेजमेंट ने मुझे आत्मविश्वास दिया। “

धोनी ने क्या कहा था शमी से?

शमी ने बताया कि मुझे माही भाई ने कहा कि तुम पार्ट टाइम बॉलर नहीं बन सकते और उन्होंने मुझसे कहा कि आप 60 रन से ज्यादा मत देना। मैं इस तरह की स्थिति में पहले कभी नहीं था। कुछ ने तो कहा कि मेरा करियर खत्म है, लेकिन मैं अभी भी यहा हूं।”

7 मैचों में शमी ने लिए थे 17 विकेट

आपको बता दें कि 2015 विश्व कप में शमी ने सात मैचों में 17 विकेट लिए थे। वह केवल उमेश यादव से पीछे थे, जिन्होंने उनसे एक मैच ज्यादा खेला था, जिन्होंने 18 विकेट लिए थे।

Home / Sports / Cricket News / मोहम्मद शमी का चौंकाने वाला खुलासा, टूटे हुए घुटने के साथ खेला था 2015 विश्व कप

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो