scriptIPL 2023: सूर्य के बाद राशिद का तूफान, फिर भी 27 रन से हारा गुजरात | Patrika News
क्रिकेट

IPL 2023: सूर्य के बाद राशिद का तूफान, फिर भी 27 रन से हारा गुजरात

मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 218 रन बनाए। जवाब में गुजरात की टीम इस लक्ष्य को नहीं पा पाई और 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 191 रन ही बना सकी। गुजरात के लिए सबसे ज्यादा रन राशिद खान ने बनाए। राशिद ने तूफानी अर्धशतक लगाते हुए मात्र 32 गेंद पर 10 सिक्स और तीन चौके की मदद से नाबाद 79 रन ठोक डाले।

नई दिल्लीMay 12, 2023 / 11:34 pm

Siddharth Rai

piyush.png

Mumbai Indians vs Gujarat Titans IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 का 57वां मुक़ाबला मुंबई इंडियंस (MI) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच खेला गया। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मैच में मुंबई इंडियंस ने पहले बल्ले से और फिर गेंद से शानदार प्रदर्शन करते हुए गुजरात टाइटंस को 27 रनों से हरा दिया है। इस जीत के साथ मुंबई के 14 अंक हो गए हैं और वह अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 218 रन बनाए। मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया। यह उनके आईपीएल करियर का पहला शतक है। सूर्य ने 49 गेंद पर छह सिक्स और 11 चौके की मदद से नाबाद 103 रन बनाए। उनके अलावा ईशान किशन ने 31 और विष्णु विनोद ने 30 रन की पारी खेली। गुजरात के लिए राशिद खान ने चार ओवर में 30 रन देकर चार विकेट झटके हैं।

जवाब में गुजरात की टीम इस लक्ष्य को नहीं पा पाई और 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 191 रन ही बना सकी। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिली और एक के बाद एक बल्लेबाज आउट होते चले गए। गुजरात के लिए सबसे ज्यादा रन राशिद खान ने बनाए। राशिद ने तूफानी अर्धशतक लगाते हुए मात्र 32 गेंद पर 10 सिक्स और तीन चौके की मदद से नाबाद 79 रन ठोक डाले। राशिद के अलावा डेविड मिलर ने 26 गेंद पर 41 रन और विजय शंकर ने 29 रनों की पारी खेली। मुंबई के लिए आकाश मधवाल ने तीन, पीयूष चावला और कुमार कार्तिकेय ने दो-दो और जेसन बेहरनडॉर्फ ने एक विकेट झटके।

Home / Sports / Cricket News / IPL 2023: सूर्य के बाद राशिद का तूफान, फिर भी 27 रन से हारा गुजरात

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो