scriptआज ही के दिन डॉन ब्रैडमैन ने मात्र 214 मिनट में जड़ा था दोहरा शतक, एक दिन में बनाए थे 309 रन | on this day Don Bradman hit double century in 214 min against ENG | Patrika News
क्रिकेट

आज ही के दिन डॉन ब्रैडमैन ने मात्र 214 मिनट में जड़ा था दोहरा शतक, एक दिन में बनाए थे 309 रन

ब्रैडमैन ने तूफानी पारी खेलते हुए इंग्लैंड के गेंदबाजों के पसीने छुड़ा दिए। उन्होंने पहले ही दिन नाबाद 309 रन बनाए। उस वक्त ब्रैडमैन ने सबसे जल्दी दोहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया था।

Jul 11, 2021 / 10:44 am

Mahendra Yadav

don_bradman.png
क्रिकेट के इतिहास में 11 जुलाई का दिन विश्व के महान बल्लेबाजों में से एक रहे डॉन ब्रैडमैन से जुड़ा हुआ है। 11 जुलाई, 1930 को ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज ब्रैैडमैन दोहरा शतक मारकर इतिहास रच दिया था। खास बात यह है कि ब्रैडमैन ने यह दोहरा शतक मात्र 214 मिनट में जड़ा था। दरअसल, 11 जुलाई को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच खेला गया था। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी की। उस मैच में डॉन ब्रैडमैन तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे और एक अनोखा रिकॉर्ड बना दिया।
ब्रैडमैन ने बनाए नाबाद 309 रन
डॉन ब्रैडमैन ने तूफानी पारी खेलते हुए इंग्लैंड के गेंदबाजों के पसीने छुड़ा दिए। उन्होंने पहले ही दिन नाबाद 309 रन बनाए। उस वक्त ब्रैडमैन ने सबसे जल्दी दोहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया था। दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्कोर 3 विकेट पर 458 रन था। डॉन ब्रैडमैन टेस्ट मैच के पहले दिन लंच से पहले शतक लगाने वाले केवल तीसरे बल्लेबाज थे। वहीं एक दिन में अकेले 300 रन बनाने वाले वह एकमात्र बल्लेबाज बने थे।
यह भी पढ़ें— टेस्ट मैच के बीच अचानक सन्यास की घोषणा कर बांग्लादेश के ऑलराउंडर महमुदुल्लाह ने सबको चौंकाया

don_bradman_2.png
लगाए थे 46 चौके
डॉन ब्रैडमैन ने इस पारी में कुल 334 रन बनाए थे, जो उनका सर्वोच्च स्कोर भी है। उस पारी में ब्रैडमैन ने 448 गेंदें खेलते हुए 46 चौके लगाए। वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम का स्कोर 168 ओवर में 566 रन रहा। इसके बाद इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी 391 रन बनाए और पांचवें दिन फॉलोऑन करते हुए 3 विकेट पर 95 रन बनाए, जिससे मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ।
यह भी पढ़ें— अगर चाचा ने नहीं पहचाना होता तो क्रिकेटर नहीं मछुआरे होते सुनील गावस्कर

टेस्ट मैच में बनाए 6996 रन
डॉन ब्रैडमैन ने अपने क्रिकेट कॅरियर में कुल 52 टेस्ट मैच खेले। इनमें उन्होंने कुल 6996 रन बनाए। टेस्ट क्रिकेट में उनका औसत 99.94 का रहा। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 29 शतक और 13 अर्धशतक लगाए। इसके अलावा उन्होंने 234 फर्स्ट क्लास मैच खेले और कुल 28067 रन बनाए। इसमें उन्होंने 117 शतक और 69 अर्धशतक लगाए। वहीं गेंदबाजी की बात करें तो उन्होंने टेस्ट में दो और फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 36 विकेट लिए।

Home / Sports / Cricket News / आज ही के दिन डॉन ब्रैडमैन ने मात्र 214 मिनट में जड़ा था दोहरा शतक, एक दिन में बनाए थे 309 रन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो