scriptपीवी सिंधु का खराब प्रदर्शन जारी, दौर में मिली हार, भारत का एशिया चैंपियनशिप में अभियान समाप्त | PV Sindhu and HS prannoy lost in second round Indian challenge at Badminton Asia Championships ends | Patrika News
क्रिकेट

पीवी सिंधु का खराब प्रदर्शन जारी, दौर में मिली हार, भारत का एशिया चैंपियनशिप में अभियान समाप्त

पीवी सिंधु दूसरे राउंड में चीनी शटलर से हारकर बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप से बाहर हो गईं। वहीं, एच एस प्रणॉय को भी अपने राउंड में हार मिली। इसके साथ ही इस टूर्नामेंट से भारत का अभियान समाप्त हो गया।

नई दिल्लीApr 11, 2024 / 07:04 pm

Siddharth Rai

pv_sindhu.jpg

Badminton Asia Championships 2024: बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप में भारत का अभियान जल्दी ही समाप्त हो गया क्योंकि ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु और एशियाई खेलों के पदक विजेता एचएस प्रणय गुरुवार को अपने-अपने दूसरे दौर के मैच हार गए। सिंधु तीन गेम की लड़ाई में 18-21, 21-13, 17-21 के स्कोर के साथ छठी वरीयता प्राप्त चीन की हान यू से हार गईं। दूसरी ओर, एचएस प्रणय को वर्ल्ड नंबर-19 ली चुन यी से सीधे गेमों में 18-21, 11-21 से हार का सामना करना पड़ा।

मैच में आते ही आमने-सामने के रिकॉर्ड में सिंधु ने हान यू पर 5-0 की बढ़त बना ली थी। भारतीय स्टार ने बहादुरी से लड़ाई लड़ी, उसका लचीलापन चमक रहा था। दूसरे गेम में सनसनीखेज संघर्ष के बावजूद, सिंधु की उम्मीदें धराशायी हो गईं क्योंकि हान यू विजयी हुईं, उत्साही स्थानीय भीड़ ने उनका उत्साह बढ़ाया।

सिंधु के कंधों पर निराशा का भारी बोझ था, जो हाल के टूर्नामेंटों में उनके द्वारा किए गए संघर्षों की प्रतिध्वनि थी। ऑल इंग्लैंड ओपन से मैड्रिड ओपन तक, उन्हें असफलताओं का सामना करना पड़ा, लंबी चोट से वापसी के बाद से वह असंगतता से जूझ रही हैं।

भारत की युगल उम्मीदें भी खत्म हो गईं क्योंकि महिला युगल के दूसरे दौर में अश्विनी पोनप्पा और तनीषा क्रैस्टो तीसरी वरीयता प्राप्त नामी मत्सुयामा और चिहारू शिदा से 17-21, 12-21 से हार गईं। जबकि सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने प्रमुख महाद्वीपीय टूर्नामेंट से बाहर रहने का विकल्प चुना, पेरिस जाने वाले शटलर सिंधु, प्रणय और लक्ष्य सेन को जल्दी ही बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।

Home / Sports / Cricket News / पीवी सिंधु का खराब प्रदर्शन जारी, दौर में मिली हार, भारत का एशिया चैंपियनशिप में अभियान समाप्त

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो