scriptICC Awards : सिर्फ दो सीरीज में पंत ने कर दिखाया ये कारनामा, चुने गए इमर्जिग प्लेयर ऑफ द ईयर | Rishabh pant became the ICC Mens Emerging Cricketer of the Year 2018 | Patrika News
क्रिकेट

ICC Awards : सिर्फ दो सीरीज में पंत ने कर दिखाया ये कारनामा, चुने गए इमर्जिग प्लेयर ऑफ द ईयर

पंत ने पिछल साल आठ टेस्ट मैचों में एक शतक और दो अर्धशतक की बदौलत 537 रन जड़े और 40 कैच लिए। तीन वनडे मैचों में उन्होंने 41 रन बनाते हुए तीन कैच लिए जबकि टी-20 में 114 रन बनाए और दो कैच लपके। फिंच ने दूसरी बार परफॉर्मेस ऑफ द ईयर का अवॉर्ड जीता।

नई दिल्लीJan 22, 2019 / 03:36 pm

Siddharth Rai

नई दिल्ली। भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को 2018 में किए गए शानदार प्रदर्शन के कारण मंगलवार को यहां अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने साल का उभरता हुआ खिलाड़ी (इमर्जिग प्लेयर ऑफ द ईयर) चुना। पंत के अलावा भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने तीन प्रमुख पुरस्कार जीते हैं। कोहली ने साल 2018 में किए अपने दमदार प्रदर्शन के कारण मंगलवार को यहां आईसीसी मेंस क्रिकेटर ऑफ द ईयर (सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी), आईसीसी मेंस टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर और आईसीसी मेंस वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर का खिताब अपने नाम किया। क्रिकेट इतिहास में यह पहला मौका है, जब किसी क्रिकेटर को एक ही साल यह तीनों प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए चुना गया हो।

ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज एरॉन फिंच को मेंस टी-20 परफॉर्मेस ऑफ द ईयर, स्कॉटलैंड के केलम मैक्लोड को एसोसियट प्लेयर ऑफ द ईयर और न्यूजीलैंड के केन विलियमसन को स्प्रिट ऑफ क्रिकेट अवॉर्ड दिया गया। इसके अलावा, श्रीलंका के अंपायर कुमार धर्मसेना को अंपायर ऑफ द ईयर- 2018 (डेविड शेफर्ड ट्रॉफी) चुना गया।

पंत ने पिछल साल आठ टेस्ट मैचों में एक शतक और दो अर्धशतक की बदौलत 537 रन जड़े और 40 कैच लिए। तीन वनडे मैचों में उन्होंने 41 रन बनाते हुए तीन कैच लिए जबकि टी-20 में 114 रन बनाए और दो कैच लपके। फिंच ने दूसरी बार परफॉर्मेस ऑफ द ईयर का अवॉर्ड जीता।

उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ पिछले जुलाई में हरारे में 172 रनों की रिकॉर्ड पारी खेली थी। आस्ट्रेलिया बल्लेबाज ने 76 गेंदों की अपनी पारी में 16 चौके और 10 छक्के जड़े थे।

Home / Sports / Cricket News / ICC Awards : सिर्फ दो सीरीज में पंत ने कर दिखाया ये कारनामा, चुने गए इमर्जिग प्लेयर ऑफ द ईयर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो