scriptT20 STATS: 20 साल का यह भारतीय बल्लेबाज रन बनाने में निकला सबसे आगे, लगा चुका है 104 चौके, 52 छक्के | Patrika News
क्रिकेट

T20 STATS: 20 साल का यह भारतीय बल्लेबाज रन बनाने में निकला सबसे आगे, लगा चुका है 104 चौके, 52 छक्के

2018 T20 क्रिकेट में इस भारतीय बल्लेबाज ने बनाए हैं विश्व क्रिकेट में सबसे अधिक रन।

नई दिल्लीMay 12, 2018 / 02:50 pm

Akashdeep Singh

VIRAT AND RISHABH PANT

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें संस्करण में जमकर रन बना रहे हैं। ऋषभ इस समय सबसे अधिक रनो के साथ आईपीएल में ऑरेंज कैप होल्डर हैं। उन्होंने इस साल T20 क्रिकेट में बहुत से रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। आज जब उनकी टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ उतरेगी तो उनकी टीम दिल्ली डेयरडेविल्स को उनसे आज फिर कुछ खास करने की उम्मीद होगी।


2018 में T20 क्रिकेट में सर्वाधिक रन
ऋषभ पंत इस साल T20 क्रिकेट में विश्व के सभी बल्लेबाजों को पीछे छोड़ते हुए सबसे आगे निकल गए हैं। उनके नाम इस साल T20 क्रिकेट में कुल 962 रन हैं। उन्होंने इस साल T20 क्रिकेट में 103 चौके, 52 छक्के, 7 अर्धशतक और 2 शतक लगाए हैं। उनसे पीछे दूसरे नंबर पर रन बनाने के मामले में शेन वाटसन(831) हैं। सुरेश रैना(819) भारतियों में दूसरे नंबर पर और विश्व में चौथे नंबर पर हैं। उनके अलावा इस साल विश्व क्रिकेट में केवल हमवतन करुण नायर ही 2 शतक लगाने में कामयाब रहे हैं।


IPL 2018 में भी सर्वाधिक रन
आईपीएल 2018 में ऋषभ पंत इस समय ऑरेंज कैप होल्डर हैं। यानी के उनके नाम अभी इस समय आईपीएल में सर्वाधिक रन हैं। उन्होंने 11 मैचों में 52 की औसत से 521 रन बनाए हैं। इसके साथ उन्होंने 1 शतक और 3 अर्धशतक लगाए हैं। वो अभी तक 27 छक्के और 56 चौके भी लगा चुकें हैं। उनके बाद दूसरा नंबर सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियम्सन(493) हैं। उनके द्वारा सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बनाया गया नाबाद 128 रनों का स्कोर इस साल आईपीएल का व्यक्तिगत सर्वाधिक स्कोर है।


आज विराट की RCB से मुकाबला
ऋषभ पंत की दिल्ली डेयरडेविल्स का आज मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होना है। जिस तरह की बल्लेबाजी ऋषभ कर रहे हैं, कोहली की टीम को उनसे सावधान रहना होगा। पृथ्वी शॉ का बल्ला पिछले मैच में नहीं चला था लेकिन वह बीते कुछ मैचों में लगातार रन कर रहे हैं। इन दोनों के अलावा दिल्ली के लिए किसी का बल्ला चला है तो वो हैं कप्तान श्रेयस अय्यर। जेसन रॉय को पिछले मैच में मौका मिला था लेकिन उनका बल्ला भी खामोश ही रहा। हालांकि वह इस आईपीएल में एक शतक लगा चुके हैं। दिल्ली के लिए ग्लेन मैक्सवेल का न चलना निराशाजनक रहा है।

Home / Sports / Cricket News / T20 STATS: 20 साल का यह भारतीय बल्लेबाज रन बनाने में निकला सबसे आगे, लगा चुका है 104 चौके, 52 छक्के

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो