नई दिल्लीPublished: Dec 07, 2022 08:01:47 pm
Siddharth Rai
IND vs BAN: टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश ने निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 271 रन बनाए थे। बांग्लादेश के लिए मेहदी हसन मिराज ने 83 गेंद पर चार सिक्स और 8 चौके की मदद से नाबाद 100 रन की पारी खेली थी। जवाब में भारत श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल और रोहित शर्मा की बेहतरीन बल्लेबाजी के बावजूद इस लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाया।
India vs Bangaldesh 2nd ODI: भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुक़ाबला ढाका के शेर - ए - बंगाल स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में बांग्लादेश ने पहले बल्ले से और फिर गेंद से शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को 5 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ बांग्लादेश ने यह सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली है।