क्रिकेट

बेटे अर्जुन के फेक ट्विटर अकाउंट से परेशान सचिन तेंदुलकर, ट्वीट कर दी सफाई

सचिन तेंदुलकर ने की बेटे के फेक ट्विटर अकाउंट की शिकायत
किसी ने बेटे के फर्जी अकाउंट के जरिये चयन पर उठाया था सवाल
सचिन ने ट्वीट कर लोगों को दी जानकारी, बच्चों का नहीं ट्विटर अकाउंट

नई दिल्लीNov 27, 2019 / 02:45 pm

धीरज शर्मा

नई दिल्ली। क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले पूर्व भारतीय क्रिकेटर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। सचिन तेंदुलकर अपने बेटे अर्जुन को लेकर परेशान हैं।
दरअसल मशहूर हस्तियों को निशाना बनाने वाले ट्विटर पर उपद्रवियों का एक और उदाहरण सामने आया है। पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को सोशल मीडिया साइट पर अपने बेटे और बेटी के फर्जी अकाउंट संचालित करने के परिणाम का सामना करना पड़ा।
एक बार फिर अजित पवार के चलते गर्माई महाराष्ट्र की सियासत, अब उद्धव ठाकरे को…

https://twitter.com/hashtag/RishabhPant?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
कुछ दिन पहले जब संजू सैमसन का चयन वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में नहीं हुआ था तो सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने ट्विटर पर एक ट्विट किया था जिसमें चयनकर्ताओं पर निशाना साधा था।
आपको बता दें कि जिस अर्जुन तेंदुलकर नामक ट्विटर अकाउंट से ट्विट किया गया था वो असल में अर्जुन तेंदुलकर का नहीं था। ऐसे में खुद पापा सचिन तेंदुलकर ने उस बार में सभी को ट्विट कर बताया कि अर्जुन के नाम से जो ट्विट ट्विटर पर की जा रही है वो झूठा है।
https://twitter.com/jr_tendulkar?ref_src=twsrc%5Etfw
आखिरकार सचिन तेंदुलकर ने अपने ट्विटर से अपील की है कि इस पर कोई एक्शन लें और अर्जुन के नाम से बनाए गए फर्जी ट्विटर अकाउंट को बंद करें। आपको बता दें कि इससे पहले भी सचिन अपनी बेटी सारा तेंदुलकर को लेकर काफी परेशान रहे थे जब ट्विटर पर सारा के नाम से कई फर्जी ट्विटर अकाउंट बनाए गए थे।

Home / Sports / Cricket News / बेटे अर्जुन के फेक ट्विटर अकाउंट से परेशान सचिन तेंदुलकर, ट्वीट कर दी सफाई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.