script‘अपने पहले मैच में 4 रन बनाकर आउट हो गए थे सचिन तेंदुलकर’ 35 साल बाद उसी मैदान पर पहुंच भावुक हुए मास्टर ब्लास्टर | Sachin Tendulkar got immotinal after realise he out on 4 in his first match at pyc club pune | Patrika News
क्रिकेट

‘अपने पहले मैच में 4 रन बनाकर आउट हो गए थे सचिन तेंदुलकर’ 35 साल बाद उसी मैदान पर पहुंच भावुक हुए मास्टर ब्लास्टर

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर आज अपने पुराने दिनों को याद करते हुए भावुक को गए। सोशल मीडिया पर सचिन तेंदुलकर की एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही है जिसमें वह अपने अंडर 15 दिनों को याद करते हुए काफी कुछ कहते हुए नजर आ रहे हैं

नई दिल्लीAug 17, 2022 / 06:18 pm

Mohit Kumar

Sachin Tendulkar

Sachin Tendulkar

Sachin Tendulkar: सचिन तेंदुलकर भारत के साथ-साथ दुनिया में भी एक जानी मानी हस्ती हैं। क्रिकेट की दुनिया में सचिन को भगवान के समान उपाधि दी गई है। और यह हो भी क्यों ना, क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच और रन बनाने का रिकॉर्ड भी सचिन के नाम ही है। वनडे और टेस्ट क्रिकेट में सचिन के नाम सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। वहीं आज सचिन तेंदुलकर एक वीडियो में भावुक होते हुए नजर आए। सोशल मीडिया पर सचिन तेंदुलकर का यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें अपने पुराने दिनों को याद करते हुए काफी कुछ कह रहे हैं। इस वीडियो में सचिन अपने करियर के शुरुआती दिनों को याद करते हुए एक घटना के बारे में बताते हैं और इस बात जिक्र करते हुए वीडियो के अंत में वह भावुक हो जाते हैं। आइए इसके बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं
सचिन हुए भावुक

वीडियो में सचिन ने अपने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा कि मैं आज PYC क्लब मैदान पर हूं और मुंबई के लिए मैंने अपना पहला अंडर 15 मैच इसी मैदान पर खेला था। यह लगभग 1986-87 की बात है। इस मैदान पर मैं इधर नॉन स्ट्राइक कर एंड पर था और मेरे साथ बैटिंग कर रहे थे मेरे सीनियर राहुल थे। वह भागने में बहुत तेज थे और उन्होंने एक ऑफड्राइव मारा और मुझे तीसरे रन के लिए पुश किया और कहा भाई आ जाओ तीसरा रन है। लेकिन मेरी उस समय बहुत स्पीड कम थी और मैं रन आउट हुआ।

यह भी पढ़ें

Asia Cup में गरजेगा विराट कोहली का बल्ला, जिम में बहा रहे हैं पसीना देखें वीडियो

मैंने इस मैच में 4 रन बनाए, मुझे अभी भी याद है। यहां पर मैं आउट हुआ और पवेलियन तक रोते-रोते अंदर गया। मैं बहुत डिसएप्वॉइंटेड था, मेरी पहली पारी, पहला मैच था। मुझे स्कोर करना था लेकिन इसके बाद जब मैं ड्रेसिंग रूम में गया था। उस समय हमारी टीम के मैनेजर से अब्दुल इस्माइल और भी बाकी सीनियर खिलाड़ी भी थे, जिन्होंने मुझे समझाया कि कोई बात नहीं, तुम्हे आगे बहुत से मैच मिलेंगे तो वहां स्कोर करना। इस घटना को भूल जाओ और आगे बढ़ो। कोशिश यही थी, आगे बढ़ने की और आज मैं 35 साल बाद इस ग्राउंड पर वापस आ जाऊं तो थोड़ा इमोशनल हो गया हूं।
https://twitter.com/sachin_rt/status/1559847874560569345?ref_src=twsrc%5Etfw
बता दें कि इसके बाद सचिन तेंदुलकर ने 15 नवंबर 1989 को पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करने के बाद पीछे मुड़कर कभी नहीं देखा। और क्रिकेट की दुनिया में उन्होंने इतने रिकॉर्ड बनाए कि उन्हें भगवान की उपाधि से नवाजा गया। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा 463 वनडे मैच खेले हैं जबकि वनडे में 18426 और टेस्ट में 15921 रन बनाने का रिकॉर्ड है। इसके अलावा वनडे क्रिकेट में सबसे पहले सचिन ने ही 200 रनों का आंकड़ा पार किया था।

यह भी पढ़ें

ईशान किशन की एक झलक पाने हजारों किलोमीटर जिम्बाब्वे पहुँच गया यह फैन

Sachin Tendulkar Net Worth:

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर की संपत्ति के बारे में बात करें तो मीडिया खबरों के अनुसार वह लगभग 170 मिलियन डॉलर यानी कि 1090 करोड़ के मालिक हैं। आपको बता दें कि भारत में पहली फरारी कार सचिन ने ही खरीदी थी।

Home / Sports / Cricket News / ‘अपने पहले मैच में 4 रन बनाकर आउट हो गए थे सचिन तेंदुलकर’ 35 साल बाद उसी मैदान पर पहुंच भावुक हुए मास्टर ब्लास्टर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो