scriptक्रिकेट के सबसे महान खिलाड़ी ने खोला वर्तमान के स्टार की सफलता का राज | Sachin Tendulkar told the secret of Steve Smith's success | Patrika News
क्रिकेट

क्रिकेट के सबसे महान खिलाड़ी ने खोला वर्तमान के स्टार की सफलता का राज

सचिन ने बेहद बारीकी से किया इस स्टार की बल्लेबाजी का अध्ययन

Sep 20, 2019 / 12:29 pm

Manoj Sharma Sports

sachin_tendulkar_with_steve_smith_2.jpg

मुंबई। पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने एशेज सीरीज में लाजवाब बल्लेबाजी करने वाले ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ की बल्लेबाज की समीक्षा की है और उनकी सफलता का राज बताया है। स्मिथ ने एशेज सीरीज के चार मैचों में 774 रन बनाए थे जिसमें उनका उच्चतम स्कोर 211 रहा था।

सचिन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए बताया, “पहले टेस्ट में इंग्लैंड के गेंदबाजों ने स्मिथ को स्लिप पर आउट करने की कोशिश की। उनके पास तीन स्लिप और एक गली थी। स्मिथ ने जो किया वो यह था कि वह ऑफ स्टम्प पर शफल हो कर आए जिससे उनका ऑफ स्टम्प कवर हो गया और लेग स्टम्प खुल गया। वह गेंद को छोड़ रहे थे और गेंदों का चयन बड़ी चतुराई से कर रहे थे।”

उन्होंने बताया, “जब भी उनके लिए लेग स्लिप लगाई गई तब उन्होंने लेग स्टम्प नहीं छोड़ा क्योंकि वह जानते थे कि गेंदबाज इस एरिया को निशाना बना रहे हैं। अगर उन्होंने शफल किया तो गेंद को जमीन पर रखना उनके लिए मुश्किल हो जाएगा। लेकिन अगर आप अपने बाएं पैर से लेग स्टम्प को कवर करते हैं तो आप हमेशा गेंद के ऊपर रहेंगे।”

इंग्लैंड के युवा तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने स्मिथ को शॉर्ट पिच गेंदों से परेशान जरूर किया था लेकिन तेंदुलकर के मुताबिक स्मिथ ने उनके खिलाफ गेंद छोड़ने की अच्छी रणनीति अपनाई।

तेंदुलकर ने कहा, “चौथे और पांचवें टेस्ट में वह गेंद को अच्छे से छोड़ रहे थे। उनका सिर आगे जा रहा था और जब आर्चर शॉर्ट पिच गेंदों से उनके शरीर पर वार कर रहे थे तब वह अच्छे से गेंद को छोड़ रहे थे।”

स्मिथ ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से भारतीय कप्तान विराट कोहली को पछाड़कर टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक स्थान भी दोबारा हासिल किया।

Home / Sports / Cricket News / क्रिकेट के सबसे महान खिलाड़ी ने खोला वर्तमान के स्टार की सफलता का राज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो