scriptसचिन ने चेताया, कहा- बाहर निकलना देश के लिए हानिकारक है | Sachin warns, said Exiting in home is harmful to nation | Patrika News
क्रिकेट

सचिन ने चेताया, कहा- बाहर निकलना देश के लिए हानिकारक है

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने इस बात पर गहरी निराशा जताई कि लोग प्रधानमंत्री की अपील को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं।

नई दिल्लीMar 26, 2020 / 07:38 pm

Mazkoor

Sachin Tendulkar

Sachin Tendulkar

नई दिल्ली : कोरोना वायरस (Coronavirus) के लगातार बढ़ते खतरे के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने पिछले दिनों देशभर में 21 दिनों का लॉकडाउन का ऐलान किया था। यह 14 अप्रैल तक प्रभावी रहेगा। हालांकि इस लॉकडाउन को लेकर अब भी कुछ लोग गंभीर नहीं है। वह घर से बाहर निकल रहे हैं और सड़कों पर बिना वजह घूमते नजर आ रहे हैं। इस बात पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने गहरी निराशा जताई और लोगों से अपील की कि प्रधानमंत्री की अपील को गंभीरता से लें। उन्होंने यह अपील ट्विटर पर वीडियो डालकर की है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस अगर आग है तो इसे फैलाने वाली हवा हम हैं।

बोले कुछ वीडियोज में क्रिकेट खेलते दिख रहे हैं लोग

सचिन ने हिंदी और अंग्रेजी में ट्विटर पर वीडियो डालकर कहा कि हमारी सरकार और दुनिया भर के स्वास्थ्य विशेषज्ञ हमसे आग्रह कर रहे हैं कि हम घर पर ही रहें। उन्होंने कहा कि जब तक कोई आपात स्थिति न हो हम बाहर न जाएं, लेकिन वह देख रहे हैं कि कुछ लोग इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि कुछ वीडियोज उन्होंने देखे हैं, जिनमें लोग अब भी बाहर क्रिकेट खेलते नजर आ रहे हैं।

https://twitter.com/MoHFW_INDIA?ref_src=twsrc%5Etfw

देश के लिए हानिकारक है

सचिन ने कहा कि हम सब चाहते हैं कि बाहर जाएं। दोस्तों से मिलें। खेल खेलें, लेकिन अभी यह सब करना देश के लिए बहुत हानिकारक है। उन्होंने चेताते हुए कहा कि याद रखिए ये दिन छुट्टियों के नहीं हैं। कोरोना वायरस अगर आग है तो इसे फैलाने वाली हवा हम हैं। इस वायरस को रोकने का एक ही तरीका है। हम सब अपने घरों में रहें।

 

10 दिनों से नहीं निकले हैं घर से

सचिन ने साथ में यह भी कहा कि वह पिछले 10 दिनों से घर से नहीं निकले हैं। अगले 21 दिन तक भी वह इस पर कायम रहेंगे। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में समाज, देश और दुनिया को बचाने का यही इकलौता तरीका है। उन्होंने कहा कि ‘डॉक्टर, नर्स, अस्पताल के कर्मचारी जो हमारे लिए लड़ रहे हैं, उनके लिए हम इतना तो कर ही सकते हैं। उनकी बातों को तो मान सकते हैं। उन्होंने कहा कि अपने परिवार के साथ समय बिताने का इसे मौका समझें। उन्होंने कहा कि आप खुद को, अपने समाज को और हमारे देश के साथ सारी दुनिया को इस वायरस से बचा सकते हैं। बस आपको करना यही है कि अपने घरों में रहें।

Home / Sports / Cricket News / सचिन ने चेताया, कहा- बाहर निकलना देश के लिए हानिकारक है

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो