scriptभारत के लिए वर्ल्ड कप खेलने वाले अमेरिका के इस गेंदबाज ने लगाई पाकिस्तान की लंका, बाबर ब्रिगेड ने USA को दिया 160 रनों का लक्ष्य | Saurabh Netravalkar bowling Pakistan gave 160 runs target to USA in T20 world up 2024 | Patrika News
क्रिकेट

भारत के लिए वर्ल्ड कप खेलने वाले अमेरिका के इस गेंदबाज ने लगाई पाकिस्तान की लंका, बाबर ब्रिगेड ने USA को दिया 160 रनों का लक्ष्य

पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट खोकर 159 रन बनाए हैं। नेत्रावलकर और नोस्टुश केनजिगे की बेहतरीन गेंदबाजी के सामने पाकिस्तान के सभी बल्लेबाज संघर्ष करते हुए नज़र आए।

नई दिल्लीJun 07, 2024 / 12:23 pm

Siddharth Rai

United States vs Pakistan, T20 World Cup 2023: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 11वां मुक़ाबला मेजबान यूनाइटेड स्टेट्स और पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा है। डलास के ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में अमेरिका ने भारतीय मूल के तेज गेंदबाज सौरभ नेत्रावलकर की घटक गेंदबाजी की मदद से पाकिस्तान को मात्र 159 रनों पर रोक दिया है।
पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट खोकर 159 रन बनाए हैं। नेत्रावलकर और नोस्टुश केनजिगे की बेहतरीन गेंदबाजी के सामने पाकिस्तान के सभी बल्लेबाज संघर्ष करते हुए नज़र आए। पाकिस्तान के लिए कप्तान बाबर आज़म ने सबसे ज्यादा 43 गेंद पर 44 रन बनाए। उनके अलावा ऑलराउंडर शादाब खान ने शानदार बल्लेबाजी की और 25 गेंद पर तीन छक्के और एक चौके की मदद से 40 रन बनाए।
इन दोनों के अलावा इफ्तिखार अहमद ने 14 गेंद पर 18, शाहीन अफरीदी ने 16 गेंद पर नाबाद 23, फखर जमान ने 7 गेंद पर 11 और मोहम्मद रिजवान ने 8 गेंद पर 9 रनों का योगदान दिया। अमेरिका के लिए केनजिगे ने चार ओवर में 30 रन देकर तीन विकेट और नेत्रावलकर ने चार ओवर में मात्र 18 रन देकर दो विकेट लिए। इन दोनों के अलावा आली खान और जसदीप सिंह ने एक – एक विकेट लिए। बता दें नेत्रावलकर भारतीय मूल के खिलाड़ी हैं और अंडर 19 वर्ल्ड कप 2010 में केएल राहुल, मयंक अग्रवाल और जयदेव उनादकट के साथ भारत के लिए खेल चुके हैं।

Hindi News/ Sports / Cricket News / भारत के लिए वर्ल्ड कप खेलने वाले अमेरिका के इस गेंदबाज ने लगाई पाकिस्तान की लंका, बाबर ब्रिगेड ने USA को दिया 160 रनों का लक्ष्य

ट्रेंडिंग वीडियो