scriptदिल्ली डेयरडेविल्स से जुड़े शिखर धवन, बदले में दिल्ली ने हैदराबाद के लिए इन 3 दिलेरों को किया रिलीज | Shikhar Dhawan left Sunrisers Hyderabad now joined Delhi daredevils | Patrika News
क्रिकेट

दिल्ली डेयरडेविल्स से जुड़े शिखर धवन, बदले में दिल्ली ने हैदराबाद के लिए इन 3 दिलेरों को किया रिलीज

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने आईपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबाद को छोड़ दिया है। अब वे दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से खेलते दिखेंगे।

नई दिल्लीNov 05, 2018 / 06:51 pm

Prabhanshu Ranjan

dhawan

दिल्ली डेयरडेविल्स से जुड़े शिखर धवन, बदले में दिल्ली ने इन 3 दिलेरों को किया रिलीज

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार सलामी बल्लेबाज शिखर धवन इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी दिल्ली डेयर डेविल्स से आधिकारिक रूप से जुड़ गए हैं। सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पोस्ट करते हुए इसकी पुष्टि की है। धवन को अपने साथ शामिल करने की ऐवज में दिल्ली डेयरडेविल्स ने अपने तीन खिलाड़ियों को रिलीज किया है। गौरतलब हो कि आईपीएल में शिखर धवन सननराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेल रहे थे। लेकिन अब वो दिल्ली की ओर से खेलते दिखेंगे।

दिल्ली के तीन खिलाड़ी हैदराबाद में-
शिखर धवन के बदले में दिल्ली डेयरडेविल्स ने हैदराबाद के लिए अपने तीन खिलाड़ियों को रिलीज किया है। दिल्ली की ओर से रिलीज किए गए खिलाड़ियों में ऑलराउंडर विजय शंकर, स्टार स्पिनर शहबाज नदीम और अभिषेक शर्मा शामिल हैं। सनराइजर्स ने बयान में कहा, ‘‘हम दुख के साथ इस बात की घोषणा करते हैं कि हमारे साथ लंबे समय से जुड़े खिलाड़ियों में से एक शिखर धवन 2019 में दूसरी फ्रेंचाइजी के लिए खेलेंगे। हमें खुशी है कि हमने राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल करते हुए धवन को खरीदा था।’’

 

https://twitter.com/SunRisers/status/1059363002539958272?ref_src=twsrc%5Etfw

कम पैसे के कारण असहज थे धवन-
सनराइजर्स के बयान के अनुसार, ‘‘दुर्भाग्य से यह दिखने लगा था कि इस राशि में बिकने के बाद से ही वह(धवन) थोड़ा असहज था। लेकिन आईपीएल नियमों के तहत हम इसमें बदलाव नहीं कर सकते थे। हम सालों से शिखर के शानदार योगदान की सराहना करते हैं और हमें दुख है कि वित्तीय कारणों से उसने फैसला किया कि यह आगे बढ़ने का समय है।’’

साल 2013 से हैदराबाद से खेल रहे थे धवन-
बताते चले कि शिखर धवन साल 2013 से सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते रहे हैं। हैदराबाद के लिए पिछले 5 साल में धवन ने कुल 85 पारियों में 2518 रन बनाए। इस दौरान धवन ने 19 अर्धशतक लगाए। आईपीएल में हैदराबाद की ओर से धवन का सर्वाधिक स्कोर 92 रन का है। साल 2018 में डेविड वॉर्नर के निलंबित होने के कारण धवन को टीम की कप्तानी मिलने के कयास लगाए जा रहे थे। लेकिन आखिरी समय में केन विलियमसन को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था।

Home / Sports / Cricket News / दिल्ली डेयरडेविल्स से जुड़े शिखर धवन, बदले में दिल्ली ने हैदराबाद के लिए इन 3 दिलेरों को किया रिलीज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो