क्रिकेट

शिखर न्यूजीलैंड दौरे से बाहर, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे सीरीज में कंधे में लगी थी चोट

Shikhar Dhawan ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। क्षेत्ररक्षण के दौरान उनके कंधे में चोट लग गई थी।

नई दिल्लीJan 21, 2020 / 02:17 pm

Mazkoor

Shikhar Dhawan

नई दिल्ली : टीम इंडिया को न्यूजीलैंड दौरे पर जाने से ठीक पहले एक बड़ा झटका लगा है। सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) चोट के कारण पांच टी-20 मैच और तीन वनडे सीरीज सीरीज से बाहर हो गए हैं। बता दें कि शिखर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच के दौरान कंधे में चोट लगी थी। हालांकि बीसीसीआई की ओर से इस पर अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है और न ही उनके विकल्प की घोषणा की गई है। लेकिन एक मीडिया ने बीसीसीआई सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि शिखर की चोट गंभीर है। इस कारण वह न्यूजीलैंड दौरे पर टी-20 और वनडे सीरीज से बाहर रह सकते हैं।

ऋषभ पंत के लिए खतरा बने राहुल, विराट चाहते हैं कि दोहरी भूमिका निभाते रहें लोकेश

मंगलवार की सुबह निकला था शिखर को

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, न्यूजीलैंड के खिलाफ 24 जनवरी से शुरू हो रही पांच मैचों की टी-20 सीरीज और पांच फरवरी से शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। अगर टेस्ट टीम की बात की जाए तो वैसे भी शिखर धवन बाहर चल रहे हैं। टेस्ट में बतौर ओपनर मयंक अग्रवाल और रोहित शर्मा अपनी जगह पक्की कर चुके हैं। खबर में हालांकि इसका जिक्र नहीं किया गया है कि शिखर का विकल्प कौन होगा।

750 या इससे अधिक मैच जीतने वाली तीसरी टीम बनी इंडिया, ऑस्ट्रेलिया है पहले स्थान पर

ये खिलाड़ी ले सकते हैं जगह

बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन की जगह टीम इंडिया में इंडिया-ए की तरफ से न्यूजीलैंड में ही वनडे सीरीज खेल रहे मयंक अग्रवाल या पृथ्वी शॉ में से कोई जगह ले सकता है। वहीं संजू सैमसन और सूर्यकुमार यादव के नाम की भी चर्चा है। ये सभी खिलाड़ी जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं। इनके अलावा शुभमान गिल भी एक दावेदार हैं।

Home / Sports / Cricket News / शिखर न्यूजीलैंड दौरे से बाहर, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे सीरीज में कंधे में लगी थी चोट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.