scriptशिवम दुबे बोले, हार्दिक पांड्या नहीं हैं उनके प्रतिद्वंद्वी | Shivam Dubey said Hardik Pandya is not his rival | Patrika News
क्रिकेट

शिवम दुबे बोले, हार्दिक पांड्या नहीं हैं उनके प्रतिद्वंद्वी

टीम इंडिया में शिवम दुबे और हार्दिक पांड्या दोनों एक ही स्थान के दावेदार हैं। इसके बावजूद शिवम का मानना है कि उनकी हार्दिक के साथ कोई प्रतिद्वंद्विता नहीं है।

Jan 02, 2020 / 05:07 pm

Mazkoor

Shivam Dubey on hardik pandya

Shivam Dubey on hardik pandya

नई दिल्ली : भारतीय टीम में एक ही स्थान के लिए दो खिलाड़ी दावेदार हैं। इनमें से एक हैं स्टार आलराउंडर हार्दिक पांड्या और दूसरे हैं हार्दिक के चोटिल होने पर टीम इंडिया में उनकी जगह लेने वाले युवा हरफनमौला शिवम दुबे। इसके बावजूद शिवम का मानना है कि हार्दिक पांड्या के साथ उनकी कोई प्रतिद्वंदिता नहीं है। शिवम ने अभी तक भारत के लिए एक वनडे और 6 टी-20 मैच खेले हैं और वह टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की करना चाहते हैं। बता दें कि शिवम को श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाले सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है।

पाकिस्तान की अंडर-19 वर्ल्ड कप टीम से बाहर हुए नसीम शाह, मोहम्मद वसीम को मिली जगह

कहा- हार्दिक हैं सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

एक मीडिया से बातचीत में शिवम ने कहा कि वह टीम इंडिया के लिए बेहतर प्रदर्शन करना चाहते हैं और हरेक मैच खेलना चाहते हैं, लेकिन वह हार्दिक के साथ किसी प्रतिद्वंदिता के बारे में सोच भी नहीं सकते। वह सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से है और वह हार्दिक को प्रतिद्वंदी की तरह नहीं देखते। वह सिर्फ अपने खेल के बारे में सोचते हैं और देखते हैं कि उन्हें कहां सुधार की जरूरत है। उन्हें शीर्ष हरफनमौला बनकर भारत को मैच जिताने के लिए कुछ अतिरिक्त करना है। हालांकि वह जानते हैं कि सर्वश्रेष्ठ टीम संयोजन के लिए उन्हें अंतिम एकादश से बाहर भी रहना पड़ सकता है।

कोच रवि शास्त्री ने कहा, नए साल में टीम की प्राथमिकता में टेस्ट मैच होंगे

टीम मैनेजमेंट का हासिल है समर्थन

शिवम ने कहा कि टीम मैनेजमेंट उनका समर्थन करता है। लेकिन साथ में यह भी कहा कि हालात के अनुकूल टीम कॉम्बिनेशन बनाना सबसे अहम है। अगर हम अपनी सर्वश्रेष्ठ अंतिम एकादश उतार रहे हैं तो उन्हें इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि वह टीम में हैं या नहीं हैं। उन्होंने विंडीज के दो मैचों का उदाहरण देते हुए कहा कि आखिरी दो वनडे मैचों में टीम को अलग कॉम्बिनेशन अपनाने की जरूरत थी तो वही किया गया। शिवम ने कहा कि मैनेजमेंट इस बात को लेकर स्पष्ट है कि उन्हें किसी मैच में क्या करना चाहिए।

Home / Sports / Cricket News / शिवम दुबे बोले, हार्दिक पांड्या नहीं हैं उनके प्रतिद्वंद्वी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो